Menu Close

हिन्दुओं ने धर्मशिक्षा ग्रहण कर; संघटित होकर, भ्रष्टाचार की समस्या का सामना करना आवश्यक ! – श्री. अनंत कामत, उद्योजक एवं धर्माभिमानी

मंगळुरू (कर्नाटक) की ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’

बार्इं ओर से श्रीमती संगीता प्रभु, श्रीमती लक्ष्मी पै, दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. अनंत कामत एवं श्री. चंद्र मोगेर

मंगळुरू (कर्नाटक) : देश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार में वृद्धि हो गई है। चिकित्सालय तथा विद्यालय एवं महाविद्यालय सभी स्थान पर भ्रष्टाचार का प्रभाव बढ रहा है। अतः हम सभी को धर्मशिक्षा ग्रहण कर संघटित होकर भ्रष्टाचार की इस बडी समस्या का सामना करने के लिए सिद्ध होना पडेगा ! प्रसिद्ध उद्योजक एवं धर्माभिमानी श्री. अनंत कामत ने ऐसा प्रतिपादित किया।

हाल ही में मंगलुरू तहसिल में एडपदवी के श्रीराम मंदिर में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन किया गया। इस सभा को सनातन संस्था की श्रीमती संगीता प्रभु, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. चंद्र मोगेर तथा रणरागिणी शाखा की श्रीमती लक्ष्मी पै ने संबोधित किया। इस अवसर पर सनातन के संत सद्गुरु सत्यवान कदमजी की वंदनीय उपस्थिति रही।

हिन्दुओं ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना करना अनिवार्य है ! – श्री. चंद्र मोगेर, हिन्दू जनजागृति समिति

मूडबिद्रे में गोरक्षक प्रशांत पुजारी की निर्घृण हत्या की गई। इस संदर्भ में एक भी धर्मनिरपेक्षवादी मुंह से एक शब्द भी नहीं निकालते ! पुजारी परिवार को आर्थिक सहायता भी नहीं दी गई। शृंगेरी में गो-तस्करों पर की गई गोलीबारी के पश्चात पुलिस अधिका‍री को ही निलंबित किया गया एवं सरकारद्वारा त्वरित मृतक के परिवार को १० लक्ष रूपए देने की घोषणा की गई ! आज हिन्दुओं को कोई त्राता नहीं है। इसलिए हिन्दुओं को अपना ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करना अनिवार्य है !

हिन्दुत्वनिष्ठों पर होनेवाले अन्याय के विरोध में संघटित होना आवश्यक ! – श्रीमती संगीता प्रभु, सनातन संस्था की प्रवक्ता

पूज्यपाद संतश्री आसारामजी बापू के साथ कर्नल पुरोहीत, हिन्दू राष्ट्र सेना के धनंजय देसाई आदि हिन्दुत्वनिष्ठों का आज भी कारागृह में होना हिन्दुओं पर संकट ही है। गोवा में श्री. प्रमोद मुतालिक को एवं कर्नाटक में विश्‍व हिन्दू परिषद के प्रवीण तोगाडिया को प्रवेशबंदी की गई है। कल यही स्थिति सभी प्रमुख हिन्दुत्वनिष्ठों एवं संतों पर आ सकती है। ऐसा न होने हेतु आज ही हमें संघटित होना आवश्यक है !

क्षणिका : सभा में दक्षिण कन्नड जिले के भूतपूर्व पालकमंत्री श्री. कृष्ण जे. पालेमार उपस्थित थे।

वैशिष्ट्यपूर्ण : श्रीराम मंदिर के अध्यक्ष श्री. मुरलीधर शेट्टी ने बताया कि, वे सभी उपस्थित धर्माभिमानियों को सनातन निर्मित ‘कुमकुम’ वितरित करेंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *