Menu Close

होली की कालावधि में होनेवाले अपप्रकारों को रोकने हेतु नई देहली एवं नोएडा में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से अभियान !

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ‘आदर्श होली मनाएं’ अभियान

नई देहली : होली की कालावधि में होनेवाले अपप्रकारों को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से अभियान चलाया गया था। होली एवं रंगपंचमी में अश्लील शब्दों का उपयोग, मुख पर काला रंग लगाना, मद्य पीकर उधम मचाना, रेव्ह पार्टियों का आयोजन, महिलाओं से छेडखानी, अश्लील अंगविक्षेप, गंदे पानी के गुब्बारें मारना, अंडे एवं सड़े टमाटर फेंकना, क्षति पहुंचानेवाले रंगों का उपयोग करना तथा ‘कचरे की होली करें’ एवं ‘पुरणपोली दान करें’, ऐसी अशास्त्रीय एवं आस्थाओं का भंग करनेवाले नास्तिकोंद्वारा चलाए जानेवाले अभियान आदि अपप्रकारों के विरोध में ये अभियान चलाया गया।

आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हों ! – दक्षिण-पूर्व देहली के जिलाधिकारी श्री. बी.एस. जागलान

बार्इं ओर से ज्ञापन का स्वीकार करते हुए दक्षिण-पूर्व देहली के जिलाधिकारी श्री. बी.एस. जागलान, कु. मनीषा माहुर, श्रीमती रमा भट्टाचार्य एवं श्री. कार्तिक साळुंके
बार्इं ओर से ज्ञापन का स्वीकार करते हुए नोएडा के नगर दंडाधिकारी श्री. रामानुज सिंह, श्री. अरविंद गुप्ता एवं श्रीमती तारा यादव

इस अभियान के अंतर्गत दक्षिण-पूर्व देहली के जिलाधिकारी श्री. बी.एस. जागलान एवं नोएडा के नगर दंडाधिकारी श्री. रामानुज सिंह को उपरोक्त अपप्रकार रोंकने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।

इस अवसर पर श्री. जागलान ने कहा कि, ‘आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हो। वर्तमान में सभी लोगों को अपनी भारतीय संस्कृति का विस्मरण हो गया है। यदि अभीभावकों ने अपने बच्चों पर अच्छे संस्कार किए, तो बच्चें अच्छा आचरण करेंगे एवं तभी समाज अच्छा होगा !’

इस समय श्री. जागलान ने उनका एक अनुभव बताया। वे, एक प्रसिद्ध मंदिर में गए थे वहां उन्होंने देखा कि, विदेशी महिलाओं ने साडी परिधान की थी, तो दूसरी ओर कुछ भारतीय महिलाओं ने जीन्स पहन रखी थी ! उन्होंने कहा कि, आज विदेशी लोग अपनी भारतीय संस्कृति का स्वीकार कर रहे हैं जबकि भारतीय विदेशी संस्कृति का आचरण कर रहे हैं !

क्षणिका : श्री. जागलान ने कहा कि, ‘आप अपना कीमती समय देकर यह कार्य कर रहे हो, यह एक बडी बात है, गोवा जाने पर मैं आप के आश्रम जरुर जाऊंगा !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News