Menu Close

बोधन (तेलंगना) की ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ में किया गया हिन्दुओं को जागृत होने का आवाहन !

‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’

बाईं ओर से श्री. गोपी किशन, दीपप्रज्वलन करते हुए श्री. रंगराजन, श्रीमती विनुता शेट्टी एवं श्री. चेतन जनार्दन

बोधन (तेलंगना) : यहां के श्री महालक्ष्मी कल्याण सभागार में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ का आयोजन किया गया था। इस सभा में ३५० से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।

चिल्कुर बालाजी देवस्थानम के प्रधानाचार्य श्री. सी.एस. रंगराजन, शिवसेना के इंदूर (निजामाबाद) के जिलाध्यक्ष श्री. गोपी किशन, हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य प्रवक्ता श्री. चेतन जनार्दन तथा रणरागिणी शाखा की राज्य प्रवक्ता श्रीमती विनुता शेट्टी ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। श्रीमती तेजस्वी वेंकटापुर ने सभा का सूत्रसंचालन किया।

इस सभा में हिन्दुओं का जागृत होने के लिए आवाहन किया गया। श्री. सी.एस. रंगराजन ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि, ‘हिन्दू अपना धर्म एवं संस्कृति को भूल गए हैं; इसलिए उनको जागृत किए जाने की आवश्यकता है !’

अपने मार्गदर्शन में श्री. चेतन जनार्दन ने कहा, ‘‘बोधन में ‘वंद स्थांभाला गुडी’ नामक प्राचीन मंदिर है; परंतु इस मंदिर की प्रविष्टि ‘देवल मस्जिद’ के नामपर की गई है ! इसी प्रकार की स्थिति पूरे देश में है। इस स्थिति में केवल ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के पश्‍चात ही परिवर्तन हो सकता है !’’

श्री. गोपी किशन ने कहा, ‘‘बोधन की जनसंख्या में अब हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं। इससे हिन्दुओं का विनाश होने में देर नहीं लगेगी ! इसलिए हिन्दू शीघ्र जागृत हो; इसके लिए मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं !’’

क्षणचित्र : शिवसैनिक सभा के पहले एक दोपहिया वाहनफेरी निकालकर सभागार में पहुंचे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News