Menu Close

हिन्दुओं को छत्रपति शिवाजी महाराज-संभाजी महाराज यही आदर्श सामने रखने चाहिए ! – अभिजित घुले, बजरंग दल

तासगाव में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन

मनोगत व्यक्त करते हुए कु. प्रतिभा तावरे

तासगाव (जिला सांगली) : हिन्दुओं को अपनी पराभूत मानसिकता को त्याग कर अपने पराक्रमी पूर्वजों का आदर्श सामने रखना चाहिए । वर्तमान समय में हिन्दुओं को संगठित रूप से प्रयास करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी महाराज यही आदर्श सामने रख कर कृत्य करना चाहिए । बजरंग दल के सहसंयोजक श्री. अभिजित घुले ने ऐसा मत व्यक्त किया । वे २३ मार्च को बागणे चौक पर आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में बोल रहे थे । इस आंदोलन के लिए सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति तथा हिन्दू धर्माभिमानी इस प्रकार ५० से अधिक लोग उपस्थित थे ।

आंदोलन में की गई कुछ मांगें

१. कु. प्रतिभा तावरे, हिन्दू जनजागृति समिति : लोकतंत्र का अधःपतन रोकने हेतु मतदान प्रक्रिया पारदर्शी करें !

२. कु. उज्जवला खेराडकर, सनातन संस्था : श्री सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल ले जाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटाएं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News