Menu Close

दूरचित्रवाहिनियों के माध्यम से ‘हिन्दू धर्म, साधु एवं संत’ इनकी विश्‍वसनीयता को समाप्त करने का षडयंत्र ! – श्री. सुरेश चव्हाणके

वीर राजगुरु क्रांति गौरव एवं क्रांति जागरण पुरस्कारों का वितरण समारोह

राजगुरुनगर (जिला पुणे, महाराष्ट्र) : आज सभी ईसाई, मुसलमान एवं खाडी देशों ने अपने पैसों का निवेश दूरचित्रवाहिनियों में किया है; इसलिए इस माध्यम से ‘हिन्दू धर्म’ को अपकीर्त किया जा रहा है। हिन्दू साधु एवं संतों की विश्‍वसनीयता समाप्त करने का कार्य भी नियोजनबद्ध पद्धति से चल रहा है। यह ‘हिन्दू धर्म’ के विरोध में चलाया जा रहा षडयंत्र है ! ‘सुदर्शन न्यूज’ के अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणके ने ऐसा आरोप किया। वे राजगुरुनगर में एक पुरस्कार वितरण समारोह में ऐसा बोल रहे थे।

‘सुदर्शन न्यूज’ के अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणके

वीर राजगुरु, भगतसिंह एवं सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में बजरंग दल, खेड प्रखंड की ओर से सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले श्री. बापू बिरु वाटेगावकर (बोरगाव, जिला सांगली) को ‘हुतात्मा राजगुरु क्रांति गौरव’, तो ‘सुदर्शन न्यूज’ के अध्यक्ष श्री. सुरेश चव्हाणके को ‘राजगुरु क्रांति जागरण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

इस अवसरपर श्री. चव्हाणके ने कहा कि, संस्कारहीन धारावाहिकों का प्रसारण कर समाज को पतन की ओर ले जाने का कार्य आज की इन वाहिनियोंद्वारा किया जा रहा है। आज की वाहिनियां दर्शकों को ‘बलि का बकरा’ बना रही हैं; परंतु सुदर्शन वाहिनी दर्शकों को बाघ बनाने का काम करनेवाली है। देश में हिंदुत्व एवं क्रांति के विचार पहुंचाने का काम सुदर्शन वाहिनीद्वारा किया जाएगा। वीर राजगुरुजी का एक विश्‍वस्तरीय स्मारक होने हेतु सर्वोपरि सहायता की जाएगी !

श्री. बापू बिरु वाटेगावकर

पुरस्कार का स्वीकार किए जानेपर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए श्री. बापू बिरु वाटेगावकर ने कहा कि, ‘जीवन में सदैव सत्य का समर्थन करें, किसीपर अन्याय ना करें एवं अन्याय को सहन भी ना करें, अन्याय करनेवाले को ना छोडें, मृत्यू का भय ना रखें; क्योंकि यदि मृत्यु आनेवाली हो, तो वह रुकेगी नहीं, बुरी आदतों से दूर रहें, परिश्रम करें, अपनी शक्ति बढाने हेतु नियमित रूप से व्यायाम करें !’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *