Menu Close

धरणगुत्ती (कोल्हापूर) : ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का महत्त्व’ इस विषय पर हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मार्गदर्शन

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन

युवतियों को मार्गदर्शन करती हुई समिति की श्रीमती गौरी खिलारे

धरणगुत्ती (महाराष्ट्र) : यहां पर २२ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘स्वसंरक्षण प्रशिक्षण का महत्त्व’ इस विषय पर समिति की श्रीमती गौरी खिलारे का ग्रामपंचायत के सभागार में मार्गदर्शन हुआ। इसमें स्वसंरक्षण का महत्त्व, महिलाओं की आज की स्थिति एवं धर्माचरण की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया।

इस समय श्रीमती शर्वरी रेपाळ एवं श्री. विपुल भोपळे ने दंडशृंखला का प्रदर्शन, साथ ही किसी युवकद्वारा चाकू से आक्रमण किया गया, तो उसका प्रतिकार कैसे करें, इसका प्रात्यक्षिक दिखाया। इस अवसर पर ‘लव्ह जिहाद’ इस विषय पर उद्बोधन करनेवाली ध्वनिचित्रचक्रिका भी दर्शाई गई। गत ढाई मास से यहां युवतियों के लिए प्रशिक्षणवर्ग एवं धर्मशिक्षावर्ग चल रहा है।

प्रशिक्षणवर्ग के कारण साहस बढ गया ! – वर्ग में आनेवाली युवतियों का अनुभवकथन

  • इस वर्ग के कारण हुए लाभ के संदर्भ में बोलते हुए एक युवती ने कहा, ‘‘अपने गांव से जयसिंगपुर (पडोस का शहर) जाते समय कुछ युवक मेरा पीछा कर रहे थे। उस समय मैने साहस के साथ इसका सामना किया। उसके कारण वे युवक भाग गए।
  • बस स्थानक पर एक मूर्च्छित महिला को प्रथमोचार देने के कारण वह होश में आ गई। इस वर्ग के कारण हम युवतियों में साहस आ गया और हमें उसकी ही आवश्यकता थी, ऐसा भी इन युवतियों ने बताया।

(कहां किसी भी प्रकार के लाभ की अपेक्षा न रखते हुए समाज में धर्मशिक्षा देकर, साथ ही प्रथमोपचार का महत्त्व विशद कर उसके अनुसार नई पीढी बनानेवाली हिन्दू जनजागृति समिति और कहां सामाजिक कार्य का मुखवटा पहनकर कार्य करनेवाले तथाकथित सामाजिक एवं नास्तिकवादी संगठन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

क्षणचित्र

१. यहां वर्ग शुरू करने में शिरोळ तहसिल ग्रामीण विभाग भाजपा उपाध्यक्ष श्री. रमेश पाटिलद्वारा बहुत सहयोग प्राप्त हुआ। उनके सहयोग के कारण ही ग्रामपंचायत का सभागार भी निःशुल्क उपलब्ध हो सका !

२. इस समय कु. साक्षी सुतार नामक छोटी लडकी ने स्वयंस्फूर्ति से ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’ की घोषणाएं दीं, साथ ही उसने कु. अक्षदा पाटिल (आयु १० वर्ष) के साथ स्वसंरक्षण प्रात्यक्षिक कर दिखाए !

३. मार्गदर्शन के पश्‍चात लडकियों ने लाठी-काठी सिखने की सिद्धता भी दर्शाई !

विशेष

इस समय अपने अनुभव विशद करते हुए कु. अनुराधा माने ने कहा, ‘‘इस वर्ग के कारण मुझ में आत्मविश्‍वास बढा है, साथ ही जब नेहरू युवा मंच तहसिल उपक्रम हेतु मेरा साक्षात्कार था, उस साक्षात्कार में मैने यह बताया कि हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित किए जानेवाले स्वसंरक्षण एवं प्रथमोपचार वर्ग में, मैं सम्मिलित होती हूं !’’ (यह है हिन्दू जनजागृति समिति के प्रति समाज का विश्‍वास ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News