फरीदाबाद के शिव मंदिर में ‘सामुहिक गुढीपूजन’
फरीदाबाद (हरियाणा) : यहां, सैनिक वसाहत के शिव मंदिर में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘गुढीपाडवा’ अर्थात ‘हिन्दू नववर्ष दिन’ मनाया गया।
उस समय ‘ब्रह्मध्वज’ का पूजन शास्त्रानुसार किया गया। तत्पश्चात हवन भी किया गया। समिति के समन्वयक श्री. सुरेश मुंजाल ने नववर्ष का महत्त्व तथा श्री. गुलशन किंगर ने ‘हिन्दू राष्ट्र का महत्त्व’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। मंदिर समिति के प्रमुख तथा सदस्य भी इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थे। इस अवसर पर सनातन के ग्रंथों की प्रदर्शनी तथा समितिद्वारा धर्मशिक्षण देनेवाले फलकों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी।
क्षणिका
गुढीपाडवा निमित्त शास्त्रानुसार नीम के पत्तोंद्वारा बनाएं गए प्रसाद के संदर्भ में उपस्थित जिज्ञासुओं ने जानकारी प्राप्त करने के पश्चात वे अपने परिवार के लिए भी प्रसाद साथ में लेकर गए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात