Menu Close

हिन्दू नेताओं की कुछ समय तक ही प्रतिक्षा करेंगे तत्पश्चात स्वयं ही राममंदिर का निर्माणकार्य करेंगे – पू. साध्वी सरस्वतीजी

बजरंग दल तथा विश्व हिन्दू परिषद की ओर से विशाल हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन

पू. साध्वी सरस्वतीजी

इच्छावर (मध्यप्रदेश) : सिहोर जिले के इच्छावर गांव में विशाल हिन्दू धर्मजागृति सभा का आयोजन किया गया था। उस सभा में पू. साध्वी सरस्वतीजी संबोधित कर रही थी। अपने वक्तव्य में उन्होंने ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘हिन्दुत्वनिष्ठ राजनेताओं को राममंदिर का निर्माणकार्य करने के लिए कुछ कालावधी निश्चित ही देंगे; किंतु, यदि उस कालावधी में मंदिर का निर्माणकार्य नहीं किया गया, तो हिन्दू किसी और की प्रतिक्षा नहीं करते रहेंगे। मेरे समान अनेक साधु-संत लक्षावधी हिन्दुओं को साथ लेकर अयोध्या में प्रवेश करेंगे तथा राममंदिर का निर्माणकार्य करेंगे !’

सभा का आयोजन बजरंग दल तथा विश्व हिन्दू परिषद ने किया। इस सभा के आयोजक श्री. राजेंद्र वर्मा थे। सहस्त्रों युवकों की उपस्थिती में यह सभा संपन्न हुई।

पू. साध्वी सरस्वतीजी ने हिन्दू युवकों को संघटित होकर धर्मरक्षा हेतु सिद्ध रहने के लिए बताया। साथ; यह आवाहन भी किया कि, ‘हरएक व्यक्ति ने अपने व्यक्तिगत जीवन में सनातन हिन्दू धर्म का आचरण करना चाहिए !’

‘अपने बच्चों को संस्कृत, हिन्दी पढाना चाहिए। ईसाई पाठशाला की अपेक्षा भारतीय संस्कृति के अनुसार पढानेवाली पाठशाला में प्रवेश लें !’ भगवे वस्त्रधारी संन्यासी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद पर विभूषित हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने आनंद व्यक्त किया।

जिहादी समस्याओं का सामना करने के लिए हिन्दुओं को सिद्ध होने की आवश्यकता ! – श्री. अभय वर्तक

मार्गदर्शन करते हुए श्री. अभय वर्तक

इस सभा में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक ने भी मार्गदर्शन किया।

अपने मार्गदर्शन में उन्होंने बताया कि, ….

‘छत्रपति शिवराय का आदर्श सामने रखकर वर्ष २०२३ में इस देश में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना निश्चित ही होगी। इस देश को पराक्रम की परंपरा है। उसे अबाधित रखना चाहिए। आगामी कालावधी में आतंकवादी आपत्तियों का सामना करने के लिए हिन्दुओं को सिद्ध रहना आवश्यक है !’

इस सभा में, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश समन्वयक श्री. योगेश वनमारे भी उपस्थित थे।

सनातन एक आदर्श संस्था ! – पू. साध्वी सरस्वतीजी

पू. साध्वी सरस्वतीजी ने सनातन संस्था की प्रशंसा करते हुए ऐसे गौरवोद्गार निकाले कि, ‘यह एक आदर्श संस्था है। सनातन हिन्दू धर्म का प्रसार करने के लिए सनातन के साधक लगन से प्रयास कर रहे हैं !’

सभा में सहस्त्रों की संख्या में उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दू

क्षणिका : सभास्थल पर सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *