धर्माभिमामियोंद्वारा किया गया प्रशंसनीय कार्य ! अन्य धर्माभिमानियों ने भी इससे सीख लेनी चाहिए !
देहली : यहां के जंतरमंतर पर एक ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ के हेतु आये हुए धर्माभिमानियों ने आंदोलन स्थल समीप एक इमारत के दिवारों पर लगाई गई देवी-देवताओं की फर्श निकालने के संदर्भ में संबंधित इमारत के स्वामी का प्रबोधन किया। तत्पश्चात; दो दिन में ही उसने, सभी फरशियां निकालने का आश्वासन धर्माभिमानियों को दिया !
यहां के जंतरमंतर पर एक ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ का आयोजन किया गया था। उस आंदोलन स्थल के पिछे ही रही एक इमारत के दिवारों पर हिन्दुओं की देवी-देवताओं की चित्रवाले फर्श लगाई गई हैं यह बात धर्माभिमानियों के ध्यान में आयी। इस संदर्भ में बजरंग दल के देहली प्रमुख श्री. दीपक सिंह, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कार्तिक साळुंके, श्री. सुरेश मुंजाल तथा सनातन संस्था के श्री. संजीव कुमार ने संबंधित इमारत के स्वामी से भेंट कर उनका प्रबोधन किया। उस समय स्वामी ने बताया कि, ‘दिवार गंदी न हो, लोग न थूंके; इसलिए दिवारों पर देवी-देवताओं की फरशियां लगाई गई थी !’ (धर्मशिक्षा के अभाव के कारण स्वयं हिन्दुओंद्वारा की जानेवाली अनुचित कृती ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस बात पर धर्माभिमानियों ने इमारत के स्वामी को समझाया साथ ही चेतावनी भी दी कि, ‘दिवार गंदी न हो इस हेतु देवताओं का अनादर करना अनुचित बात है तथा ये फरशियां नहीं निकाली गई, तो पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करेंगे !’
तत्पश्चात दो ही दिन के अंदर इमारत के स्वामी ने देवी-देवतओं की सभी फरशियां निकालने का आश्वासन दिया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात