Menu Close

मंदिर रक्षा के लिए सडक पर उतरने की स्थिति आयी, तो धर्मशक्ति को जीजान से लगाना चाहिए – श्री. मनोज खाडये

श्रीक्षेत्र तुलजापुर में ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ !

दीपप्रज्वलन करते हुए अधिवक्ता श्री. नागेश ताकभाते एवं श्री. मनोज खाडये

श्रीक्षेत्र तुलजापुर (महाराष्ट्र) : मंदिरों का सरकारीकरण, साथ ही देवालयों के भांडार में स्थित धर्मदान की लूट हो रही है। साथ ही मंदिरों के नित्योपचारों में ही मनमानी कर धर्मपरंपराओं को पैरोंतले रौंदा जा रहा है। हिन्दुओं के मंदिर हिन्दुओं को शक्ति प्रदान करनेवाले महत्त्वपूर्ण तथा पवित्र केंद्र हैं; इसीलिए हिन्दुओं को संघटित होकर ऊर्जा का आद्य केंद्र रहें मंदिरों की रक्षा हेतु सिद्ध होना होगा ! आवश्यकता होनेपर हिन्दुओं को संघटित रूप से एवं वैधानिक पद्धति से लडने हेतु सडक पर उतरना पडे, तो भी अपनी धर्मशक्ति जीजान से लगानी होगी ! श्री. मनोज खाडये ने ऐसा आवाहन किया। वे, यहां के लोहिया मंगल कार्यालय में आयोजित ‘हिन्दू धर्मजागृति सभा’ को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसरपर व्यासपीठपर हिन्दू विधिज्ञ परिषद के गोवा राज्य सचिव अधिवक्ता श्री. नागेश ताकभाते उपस्थित थे।

धर्मयुद्ध के लिए आवश्यक न्यायालयीन प्रक्रिया हेतु हिन्दू विधिज्ञ परिषद सदैव वचनबद्ध ! – अधिवक्ता श्री. नागेश ताकभाते

हिन्दू विधिज्ञ परिषद के माध्यम से लडी जा रही न्यायालयीन लडाई तथा उसके अंतर्गत मिली सफलता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देकर अधिवक्ता श्री. नागेश ताकभाते ने कहा कि, ‘हिन्दू राष्ट्र’ के निर्माण हेतु न्यायालयीन लडाई लडने के लिए हिन्दू विधिज्ञ परिषद सदैव वचनबद्ध है !

सभा के प्रारंभ में मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलन किया गया। सभा में श्री. मनोज खाडये एवं अधिवक्ता श्री. नागेश ताकभाते को शिवराज प्रतिष्ठान के संस्थापक-अध्यक्ष तथा बजरंग दल के जिलााध्यक्ष श्री. अर्जुन (अप्पा) साळुंखे के हाथों सम्मानित किया गया। दशावतार मठ के महंत मावजीनाथ महाराज, सोमवारगिरी मठ के महंत इच्छागिरी महाराज एवं महंत व्यंकट अरण्या को समिति की ओर से श्री. दीपक पलंगे ने सम्मानित किया।

सभा में भाजपा के सर्वश्री गुलचंद व्यवहारे, बाळासाहेब शामराज, शिवसेना के सर्वश्री शहरप्रमुख सुधीर कदम, बापुसाहेब नाईकवाडी, वरिष्ठ नागरिक संगठन के सर्वश्री बाळासाहेब दीक्षित, दशरथ कावरे, बजरंग दल के सर्वश्री नितीन जट्टे एवं रोहन भांजी, शिवबाराजे प्रतिष्ठान के श्री. विकी वाघमारे, पतंजली योग समिति के श्री. प्रदीप चव्हाण, शिवप्रतिष्ठान के श्री. श्रीकांत कावरे, आर्ट ऑफ लिविंग के श्री. संजय बोंदर, लोहिया मंगल कार्यालय के न्यासी श्री. दुर्गादास अमृतराव सहित २२५ से भी अधिक धर्माभिमानी उपस्थित थे।

‘हिन्दू राष्ट्र अभियान’ के अंतर्गत उपक्रमों में सम्मिलित होने हेतु धर्माभिमानियोंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद !

इस अवसरपर श्री. मनोज खाडयेद्वारा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जानेवाले ‘हिन्दू राष्ट्र अभियान’ के अंतर्गत हिन्दूसंगठन हेतु विविध उपक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इन उपक्रमों में सम्मिलित होने हेतु आवाहन किए जानेपर उपस्थित धर्माभामानियों ने अपने हाथ उठाकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया !

सभा के पश्‍चात संपन्न आढावा बैठक में महंत मावजीनाथ महाराजद्वारा उपस्थित धर्माभिमानियों को नवरात्रोत्सव में श्री भवानीदेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रमुख प्रवेशद्वार से प्रवेश मिले; इसके लिए ११ मई को चलाए जानेवाले आंदोलन के संदर्भ में दशावतार मठ में २४ अप्रैल को आयोजित नियोजन बैठक में उपस्थित होने का आवाहन किए जानेपर उपस्थित ५० से भी अधिक युवकों ने बैठक में उपस्थित होने की सिद्धता दर्शाई !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *