अ. चटाई अथवा पीढेपर बैठकर केले के पत्तेपर भोजन करना, आरोग्यकारक होता है ।
आ. केले का पत्ता पवित्र, चैतन्ययुक्त एवं दैवी होता है ।
इ. केले के पत्तेपर भोजन करने से व्यक्ति को होनेवाले लाभ :
१. केले का पत्ता सात्विक होने से भोजनकर्ता के शरीर एवं मन की सात्विकता में २ प्रतिशत वृद्धि हो सकती है ।
२. केले के पत्ते के चैतन्य से शरीर की शुद्धि होती है ।
३. केले के पत्तेपर भोजन करने से व्यक्ति को अच्छा लगता है तथा पेट के विकार नहीं होते ।
४. व्यक्ति का मन शुद्ध होता एवं शांत रहता है ।