१. परीक्षा के लिए जाने से पूर्व दस मिनट कुलदेवता अथवा अपने इष्ट देवता का नामस्मरण कीजिए ।
२. परीक्षा के लिए जाने से पूर्व देवता को प्रार्थना कर के जाइए ।
३. मेरी उत्तरपत्रिका भगवान ही लिखवाने वाले हैं ऐसा भाव रखकर परीक्षा देने जाइए ।
४. ईश्वर ही मेरे द्वारा उत्तरपत्रिका लिख रहे हैं ऐसा भाव रखिए ।
५. उत्तरपत्रिका पर चारों ओर सूक्ष्म से (अर्थात् मन से) नामजप का मंडल बनाइए ।
६. ऐसा भाव रखें कि, परीक्षा कक्ष में स्वंय के बैठने के स्थान पर सूक्ष्म रुप से नामजप का मंडल तथा संरक्षणकवच है ।
७. उत्तरपत्रिका लिखते समय उत्तर का स्मरण न हो तो ईश्वर से प्रार्थना कीजिए ।
संदर्भ – सनातन-निर्मित ग्रंथ ‘अध्ययन कैसे करें ?’