दिल्ली का लाल किला दुनिया के सर्वाधिक प्रभावशाली भव्य महलोंमें से एक है । लाल किला का यह नाम इसलिए पडा; क्योंकि यह लाल पत्थरों से बना हुआ है । दिल्ली में स्थित यह ऐतिहासिक किला वास्तुकला की उत्कृष्ठ धरोहर है । भारत का इतिहास भी इस किले के साथ अधिक नजदी की से जुडा हुआ है । यहीं से ब्रिटिश व्यापारियोंने अंतिम मुगल शासक, बहादुरशाह जफर को पद से हटाया था और तीन शताब्दियों से चले आ रहे मुगल शासन का अंत हुआ था । भारत की धरोहर के प्रतीक लाल किले का निर्माण सत्रहवीं शती में हुआ था । तबसे अबतक यह ऐतिहासिक विरासत कई आक्रमणों को सह चुकी है । स्वतंत्रता की लडाइयों का भी लाल किला साक्षी रहा है । लाल किले की प्राचीरसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरूने घोषणा की थी कि, अब भारत उपनिवेशी राज से स्वतंत्र है । यह भारत की राजधानी नई दिल्ली से लगी पुरानी दिल्ली शहर में स्थित है । यह युनेस्को विश्व धरोहर स्थल में चयनित है ।