Menu Close

शिवतत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली कुछ रंगोलियां

आगे दी गई रंगोलियोंसे शिवतत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित होनेके कारण वातावरण शिवतत्त्वसे पूरित होता है तथा भक्तोंको उसका लाभ होता है ।

१. इन रंगोलियोंके चित्रमें भरे गए रंगोंका ही उपयोग यथासंभव रंगोलियोंमें करें; क्योंकि ये रंग सात्त्विक हैं । ऐसे रंगोंके कारण रंगोंलीकी सात्त्विकता बढनेमें सहायता मिलती है । रंगोलीकी सात्त्विकता बढनेपर देवतातत्त्व अधिक मात्रामें आकर्षित होनेमें सहायता मिलती है ।

२. रंगोलियोंमें अधिकतम १० प्रतिशत देवताओंका तत्त्व आकर्षित किया जा सकता है । न्यूनतम ४ प्रतिशत तत्त्व आकर्षित करनेवाली रंगोलियां यहां दी हैं ।

३. ‘शब्द, स्पर्श, रूप, रस, गंध तथा उनकी शक्ति एकत्र होती है’, इस अध्यात्म- शास्त्रीय सिद्धांतके अनुसार रंगोलियोंके रूप एवं रंगमें तनिक भी परिवर्तन करनेपर रंगोलीके स्पंदन (शक्ति, भाव, चैतन्य, आनंद एवं शांति) कैसे परिवर्तित होते हैं, यह इन रंगोलियोंसे ज्ञात होगा ।

Shiv_Shantiनिर्गुण तत्त्वसे संबंधित शांतिके स्पंदन आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

१५ बिंदु एवं १५ रेखाएं

Shiv_Shakti
शक्तिके स्पंदन, तथा श्रीकृष्ण एवं श्री दुर्गादेवीके तत्त्व भी आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली रंगोली

११ से ६ बिंदु

संदर्भ : भगवान शिव (भाग २) एवं देवताओंके तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली रंगोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *