चैत्र शुक्ल प्रतिपदाके दिन तेजतत्त्व एवं प्रजापति तरंगें अधिक मात्रामें कार्यरत रहती हैं । अत: सूर्योदयके उपरांत ५ से १० मिनटमेंही ब्रह्म ध्वजको खडाकर उसका पूजन करनेसे जीवोंको ईश्वरीय तरंगोका अत्याधिक लाभ मिलता है ।
सर्व ऋतुओंमें बहार लानेवाली ऋतु है, वसंत ऋतु । इस कालमें उत्साहवर्द्धक, आह्लाददायक एवं समशीतोष्ण वायु होती है । इस प्रकार भगवान श्रीकृष्णजीकी विभूतिस्वरूप वसंतऋतुके आरंभका यह दिन है ।
सूर्यास्तके उपरांत तुरंत ध्वज उतारें । जिस भावसे हम ध्वज खडा करते हैं, उसी भावसे उसे उतारें, तो ही जीवको उससे चैतन्यकी प्राप्त होती है । उसके उपरांत निर्माल्य अर्थात ध्वजपूजनमें प्रयुक्त फूल-पत्री आदि सामग्रीको जलमें विसर्जित किया जाता है ।