हनुमान की पूजा से पूर्व, तथा हनुमान जयंती के दिन घर अथवा देवायल में हनुमान तत्त्व आकर्षित एवं प्रक्षेपित करनेवाली सात्त्विक रंगोलियां बनाएं । ऐसी कुछ रंगोलियां यहा दी हैं ।
सर्व देवताओं में केवल हनुमान जी को ही अनिष्ट शक्तियां कष्ट नहीं दे सकतीं । लंका में लाखों राक्षस थे, तब भी वे हनुमान जी का कुछ नहीं बिगाड पाए । इसीलिए हनुमान को ‘भूतोंका स्वामी’ कहा जाता है ।
हनुमानजी में प्रकट शक्ति ७२ प्रतिशत होती है । अत: हनुमानजी की उपासना अधिक मात्रामें की जाती है । हनुमानजी की उपासना से जागृत कुंडलिनी के मार्ग में आई बाधा दूर होकर कुंडलिनी को उचित दिशा मिलती है । साथही भूतबाधा, जादू-टोना, अथवा पितृदोष के कारण होनेवाले कष्ट, शनिपीडा इत्यादि का निवारण भी होता है ।
देवता को विशिष्ट वस्तु अर्पित की जाती है, जैसे हनुमानजी को तेल, सिंदूर एवं मदार के फूल तथा पत्ते । इन वस्तुओं में हनुमानजी के महालोकतक के देवता के सूक्ष्मातिसूक्ष्म कण, जिन्हें पवित्रक कहते हैं, उन्हें आकृष्ट करने की क्षमता होती है ।
अधिकांशत: हनुमानजी का वर्ण लाल एवं कभी-कभी काला भी होता है । लाल वर्ण की हनुमानजी की मूर्ति अर्थात सिंदूर से लीपी हुई । सिंदूर में तेल मिलाकर उससे यह मूर्ति लीपी जाती है । आकार एवं मुख के अनुसार हनुमानजी की साधारणतः निम्न प्रकार की मूर्तियां दृष्टिगोचर होती हैं ।