Menu Close

पवित्र नदियाँ

श्री गंगाजी की महिमा

गंगा नदी उत्तर भारतकी केवल जीवनरेखा नहीं, अपितु हिंदू धर्मका सर्वोत्तम तीर्थ है । ‘आर्य सनातन वैदिक संस्कृति’ गंगाके तटपर विकसित हुई, इसलिए गंगा हिंदुस्थानकी राष्ट्ररूपी अस्मिता है एवं भारतीय संस्कृतिका मूलाधार है । वे प्रकृतिका बहता जल नहीं; अपितु सुरसरिता (देवनदी) हैं ।

अमृतमयी क्षिप्रा नदी

क्षिप्रा नदी मध्य प्रदेश में बहने वाली एक प्रसिद्ध और ऐतिहासिक नदी है। इसको शिप्रा नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत की पवित्र नदियों में एक है। उज्जैन नगर की जीवन धारा क्षिप्रा को मोक्ष देने वाली यानि जनम-मरण के बंधन से मुक्त करने वाली माना गया है। उज्जैन में कुंभमेला इसी नदी के किनारे लगता है।

पुण्यनदी गोदावरी

पुण्यनदी गोदावरी हिन्दू संस्कृतिकी एक ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत है ! इस पुण्यसलिलाके तटपर सनातन धर्मसंस्कृतिका विकास हुआ । यहीं यज्ञवेत्ता ऋषिमुनियों ने वास्तव्य किया एवं प्रभु श्रीरामचंद्रजीने सीता सहित १२ वर्ष निवास किया । गोदावरीका इतिहास उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय संस्कृतियोंके संगमका इतिहास है । आर्यावर्तके अनेक धर्मपुरुषोंने गोदावरी के किनारे वास किया । इसलिए यह सांस्कृतिक संगम धर्मग्रंथोंमें भी दिखाई देता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *