कश्मीर में पिछले काफी समय से हो रही पत्थरबाजी और जवानों के साथ अपमान की घटनाओं को लेकर बजरंग दल ने इसका कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया है । इसी विरोध को प्रदर्शित करने के लिए बजरंग दल २ मई को देश भर में प्रदर्शन करेगी और विश्व हिंदू परिषद इनका समर्थन करेगी । बजरंग दल ने मांग की है कि पत्थर मारने वाले और उनके समर्थकों से निपटने के लिए सेना स्वतंत्र होनी चाहिए । उनसे निपटने के लिए सेना अपने तरीके से काम करे ।
बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा है कि बजरंग दल ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं कर सकती । बजरंग दल का कहना है कि पिछले काफी समय से कश्मीर में सेना के जवानों के साथ जिस ढंग से व्यवहार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है । चंद लोग और पत्थरबाज जवानों का अपमान कर रहे हैं उनको पत्थर मार रहे हैं ।
विश्व हिंदू परिषद ने भी एक बयान में कहा है कि बजरंग दल देश भर में सभी जिलों में व्यापक प्रदर्शन करेगा । इस मुद्दे को लेकर बजरंग दल ने देश भर के युवाओं को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है ताकि पत्थरबाजों के प्रति अपना रोष प्रकट किया जाए । वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अपील किया है ।
बजरंग दल का यह भी कहना है कि देश की रक्षा के लिए सेना के जवानों ने हमेशा बलिदान दिया है । ऐसे में इन जवानों का अपमान बजरंग दल कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता । बजरंग दल देश के लिए हुतात्मा होने वाले जवानों के साथ है । इसलिए बजरंग दल मांग करता है कि कश्मीर में पत्थरबाज और उनके समर्थक लोगों के साथ कड़ाई से निपटा जाए ।
स्त्रोत : आज तक