बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जवानों ने बांगलादेश बॉर्डर पर ८० मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया है। यह सुरंग एक चाय बगान के नीचे से खोदी जा रही थी। बीएसएफ ने शक जताया है कि, ये लोग गौ तस्करी के लिए इस सुरंग की खुदाई कर रहे थे। यह सुरंग बिहार के किशनगंज से सटे उत्तरी बंगाल के चोपड़ा-फतेहपुर बॉर्डर आउटपोस्ट के पास मिली है।
बीएसएफ के डीआईजी देवी शरण सिंह ने मंगलवार को किशनगंज में पत्रकारों को बताया कि, पशु तस्कर पशुओं की तस्करी करने के लिए इस सुरंग की खुदाई कर रहे थे परंतु मकसद में कामयाब होने से पहले ही बीएसएफ जवानों ने उसका खुलासा कर दिया।
उन्होंने बताया कि, एक चाय बगान के नीचे से पशु तस्कर लंबे समय से रात के अंधेरे में सुरंग खोद रहे थे ताकि पशुओं की तस्करी बांगलादेश में की जा सके। डीआईजी सिंह ने बताया कि सुरंग पकड़े जाने के बाद से जवानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि भारत और बांगलादेश के बीच करीब 4096 किलो मीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है।
स्त्रोत : जनसत्ता