. . . और एक लव्ह जिहाद !
हिसार (हरियाणा) : लव्ह जिहाद के मामले में पीडि़त महिला को न्याय दिलाने के लिए एकजुट हुए हिंदू संघटनों को देख पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई को तैयार हो गया ! गत दिवस पुलिस ने उसके पति भादरा निवासी हर्ष भाटी (अब्दुल हफीज) के विरुध्द धोखाधड़ी, छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के तहत केस दर्ज किया तो वह भड़क गया। उसने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने बीचबचाव किया और आरोपी को दबोचा। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
कुंजलाल गार्डन निवासी महिला की वर्ष २००० में हर्ष भाटी के साथ हरिद्वार में विवाह हुआ। उस समय किसी को नहीं पता था कि, हर्ष भाटी का असली नाम अब्दुल हफीज है और वह मुस्लिम है। हिंदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ। उनके दो बच्चे भी हो गए।
महिला को १३ साल बाद पता चला कि, उसका पति मुस्लिम है। इसके अलावा पहले ही विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं। जब महिला अपने पति का धर्म छुपाकर धोखा देने पर विरोध किया तो वह मारपीट करने लग गया। आरोप है कि, हर्ष ने अपने परिवार को हिसार बुलाकर उसे डराया-धमकाया और जबरन विवाह करके विवाहनामा पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। फिर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
आरोप है कि, जब उससे विवाह किया तो वह होश में नहीं थी। उसे नशीली दवा का सेवन करवाया हुआ था। महिला का आरोप है कि, उसे बहुत प्रताडि़त किया गया। यह मामला जिला बाल विवाह निषेध एवं संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी के पास पहुंचा था। जहां उन्होंने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया था। पतिद्वारा उसे हर माह खर्चा दिया जाता था। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया था।
पिछले दो-तीन माह से पति ने खर्चा देना बंद कर दिया। इसके चलते महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रविंद्र गोयल, बजरंग दल प्रमुख कपिल वत्स सहित अन्य संघटन सदस्यों को मामले से अवगत करवाया। जिन्होंने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। उनके साथ देने पर शहर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुध्द केस दर्ज किया।
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ !
• ‘लव्ह जिहाद’ रोकने के उपाय तथा हिन्दू समाज को आवाहन
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, स्त्रियों तथा अभिभावकों के लिए ध्यान में रखने योग्य सावधानियां
• ‘लव्ह जिहाद’ : हिन्दू युवतियों, झूठे प्रेम की बलि चढकर आत्मघात न करो !
• ‘लव्ह जिहाद’ का प्रसार तेजी से होने के कुछ कारण
‘लव्ह जिहाद एक भीषण वास्तव’ संबंधित ये लेख आप यहां से पढ़ सकते हैं !
__________________________________________________
स्त्रोत : जागरण