१२,००० अवैध बांग्लादेशी प्रवासी ३० जून तक देश छोडेंगे
सउदी अरबद्वारा अवैध प्रवासियों को देश छोड़कर चले जाने का आदेश जारी किए जाने के बाद लगभग १२,००० बांग्लादेशी प्रवासी ३० जून तक देश छोड़कर चले जाएंगे। बीडीन्यूज २४ के अनुसार, बांग्लादेश के नागरिकों को सउदी सरकार से ३० जून से पहले देश छोड़कर जाने की अनुमति मिल गई है।
समाचार पत्र के अनुसार, ३० जून से पहले जानेवालों को भविष्य में वैध तरीके से देश की यात्रा करने की अनुमति होगी। परंतु इस आदेश का पालन न करनेवालों को कैद की सजा और जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। सउदी सरकार ने २० मार्च को यह आदेश जारी किया था। बांग्लादेश दूतावास के अनुसार, मंगलवार तक ७,३०९ बांग्लादेशी रियाद से और ४,८५५ अन्य जेद्दा से अपना आउट पास ले चुके थे।
सउदी प्रशासन ने समाप्त हो चुके वीजा के साथ खाड़ी देश में रहनेवाले प्रवासियों की जांच के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। साथ ही कुछ नई जेल भी बनाई गई हैं। सउदी सरकार को ९० दिनों की इस अवधि में कम से कम १० लाख अवैध प्रवासियों के देश छोड़कर जाने की उम्मीद है !
स्त्रोत : जनसत्ता