राष्ट्र एवं धर्म जागृति के पृथक अभियानों का आयोजन
कुडाळ : भारत के साथ संपूर्ण पृथ्वी पर विश्वकल्याण हेतु हिन्दु राष्ट्र स्थापित हो, साथ ही हिन्दु राष्ट्र स्थापना हेतु सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले ने देहधारी रहने की आवश्यकता है; इसलिए उनका महामृत्युयोग टल जाएं, उनका प्रकृतिस्वास्थ उत्तम रहें, समस्त भारतीय जनता में सनातन हिन्दु धर्म के नैतिक मूल्यों का आचरण करने की प्रवृत्ति निर्माण हो, हिन्दु राष्ट्र स्थापना का कार्य करने हेतु प्रयास करनेवाले तथा उन्हें सहायता करनेवाले सर्व हिन्दु धर्माभिमानियों की आगामी आपत्काल में रक्षा हो, उनके शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक कष्ट दूर होकर उनकी आध्यात्मिक उन्नती हो, इसलिए धर्माभिमानी हिन्दुओं ने स्वयं प्रेरणा से वालावल (तहसील कुडाळ, जनपद सिंधुदुर्ग) के विख्यात श्री देव लक्ष्मीनारायण मंदिर में श्रीफल चढाया । साथ ही श्री भगवान के चरणों में मन्नत मांगी ।
इस समय धर्माभिमानी सर्वश्री गणपत अनंत घाडी, संतोष चंद्रकांत गवंडे, अशोक मोरेश्वर प्रभु (उपव्यवस्थापक, देवस्थान समिति), अरुण दिनकर सावंत
(सेवानिवृत्त अध्यापक), बाबू दत्ताराम ठुंबरे, रामदास मनोहर मेस्त्री, विजय सदाशिव मेस्त्री, सनातन के ६४ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर के साधक गोपाळ
लक्ष्मण मुननकर, डॉ. संजय सामंत, गुरुदास प्रभु, दैवेश रेडकर तथा कु. स्मृति गोपाळ मुननकर इत्यादि उपस्थित थे । मंदिर के पुरोहित श्री. अभय पणशीकर
ने भगवान के पास मन्नत की मांगी । तत्पश्चात् सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात