परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा ‘सामाजिक दुष्प्रवृत्ती निर्मूलन अभियान’
मुंबई : निर्धन एवं दुर्बल घटकों के लिए चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार उपलब्ध होने के उद्देश्य से शासनद्वारा लाभ उठानेवाले धर्मादाय चिकित्सालयों को नियम के अनुसार एक निश्चित मात्रा में निर्धन रेखा के नीचे आनेवाले रुग्णों को निःशुल्क अथवा अल्प मूल्य में उपचार देना तथा खाट उपलब्ध कराना आदि बातें बंधनकारक होते हुए भी उनका पालन नहीं किया जाता। इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य हिंदुत्वनिष्ठ संघटनों की ओर से अनेक स्थान पर धर्मादाय आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत किये गए।
नगर में ४ रुग्णालयों के विरोध में सहायक धर्मादाय आयुक्त को ज्ञापन प्रस्तुत
नगर : यहां के सेंट लुक्स हॉस्पिटल, स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल, आनंदऋषिजी हॉस्पिटल, काकासाहेब म्हस्के कामगार हॉस्पिटल इन ४ रुग्णालयों ने दर्शनी क्षेत्र में सूचना फलक नहीं लगाए हैं। इसके विरोध में यहां के सहायक धर्मादाय आयुक्त श्री. बी.पी. येंगडे को ज्ञापन के रूप में परिवाद किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि, वे प्रत्येक माह रुग्णालयों का भ्रमण करते हैं। उस समय वे इसकी जांच कर इस पर ध्यान देंगे।
रत्नागिरी में धर्मादाय आयुक्तद्वारा धर्मादाय चिकित्सालयों के दर्शनी भाग में फलक लगाने के आदेश
आदेश का पालन न करनेवाले चिकित्सालयों पर कार्रवाई करेंगे
रत्नागिरी : धर्मादाय चिकित्सालयोंद्वारा शासकीय योजनाओं की उचित प्रकार से कार्रवाई हो, इस उद्देश्य से हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से रत्नागिरी विभाग के सहायक धर्मादाय आयुक्त श्री. अ.प्र. कुलकर्णी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस पर ध्यान देकर सहायक धर्मादाय आयुक्त श्री. कुलकर्णी ने संबंधित अधिकारियों को बैठक कक्ष में आमंत्रित कर उन्हें सार्वजनिक न्यास के चिकित्सालयों में रुग्णों के लिए शासकीय योजनाओं की उचित प्रसिद्धि करानेवाले फलक रुग्णालयों के दर्शनी भाग में लगाने के आदेश की कार्रवाई चिकित्सालयों ने की है अथवा नहीं इस की जांच करने एवं यदि वैसा नहीं किया गया है, तो उन्हें तत्परता से वैसे फलक लगाने के आदेश देने की सूचना करने के आदेश दिए। श्री. कुलकर्णी ने ऐसा भी कहा कि, जो चिकित्सालय इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी !
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के अधिवक्ता श्री. विद्यानंद जोग, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, रत्नागिरी के श्री. अभिजित गिरकर, श्री. नीलेश नेने, सनातन संस्था के डॉ. संतोष नाणोसकर एवं श्री. सुबोध मोंडकर तथा हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. संजय जोशी उपस्थित थे।
ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए पतंजलि योग समिति के अधिवक्ता श्री. विद्यानंद जोग ने कहा कि, ‘मुंबई उच्च न्यायालय की जनहित याचिका क्र. ३१३२/२००४ के आदेशानुसार समाज के निर्धन रेखा के नीचे के घटकों को राज्य के सार्वजनिक न्यासद्वारा चलाए जानेवाले चिकित्सालय में १० प्रतिशत खाटों का आरक्षण एवं नि:शुल्क उपचार तथा दुर्बल घटकों के लिए भी १० प्रतिशत खाटों का आरक्षण एवं अल्प मूल्य के फलक चिकित्सालयों के दर्शनी हिस्से में लगाना बंधनकारी है। रत्नागिरी जिले में ऐसे कुछ रुग्णालयों में हमें फलक दिखाई नहीं दिए, जिन में रत्नागिरी के दिवालीबेन मोहनलाल मेहता लायन्स आय हॉस्पीटल अंतर्भूत है। इन चिकित्सालयों में न्यायालय के आदेश की कार्रवाई तत्परता से की जानी चाहिए, जिस से निर्धन जनता को शासन की योजनाओं का लाभ उठाना संभव होगा !’
पुणे में श्रीविष्णू का आशीर्वाद ले कर सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के निर्मूलन की लडाई को आरंभ !
पुणे : अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरोध में उपक्रम को आरंभ करने से पूर्व हिन्दू जनजागृति समिति के ६५ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. कृष्णाजी पाटिल ने शनिवार पेठ के श्रीविष्णू के मंदिर में जाकर ईश्वर से प्रार्थना की एवं नारियल तथा पुष्पहार समर्पित किया।
‘इस अभियान में आनेवाली सभी अडचनें दूर होकर अभियान निर्विघ्न रूप से संपन्न होने तथा अधिकाधिक धर्माभिमानी अभियान से संलग्न हों,’ ऐसी प्रार्थना कर श्री. पाटिल ने साष्टांग दंडवत किया। तत्पश्चात श्री पाटिल काका को ऐसा प्रतीत हुआ मानों मूर्ति से प्रत्यक्ष श्रीविष्णु आशीर्वाद दे रहे हैं। ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु जाते समय पिपल का एक पत्ता श्री. केतन पाटिल की देह पर उड कर आया। पिपल के वृक्ष को शुभ माना जाता है। ऐसी घटनाओं के माध्यम से प्रत्यक्ष ईश्वर ने ही वह साथ होने की तथा उपक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न होने का प्रमाण दिया !
ठाणे में ज्ञापन प्रस्तुति
यहां भी सहायक धर्मादाय आयुक्त को ज्ञापन करते समय श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, हिन्दु महासभा, वारकरी संप्रदाय, भाजपा, हिन्दू जनजागृति समिति इन संघटनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात