गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, गौ माता की केवल जय बोलने से उनकी रक्षा नहीं होगी । जो लोग केवल गौ माता की जय बोलते हैं और उनका संरक्षण नहीं करते हैं, उनसे किसी तरह का कोई भला नहीं होने वाला है। इससे किसी तरह का कोई संरक्षण नहीं हो पाएगा।
गोरखपुर में आरएसएस-भाजपा के समन्वय अधिवेशन में बोलते हुए योगी ने कहा कि, गौ माता की जय तो हम बोले हीं, लेकिन उनके समर्थन के लिए ईमानदारी से अपने स्तर पर भी प्रयास करें, तभी गौ माता बच पायेंगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यालयों की वजह से बचा हुआ है ‘वंदे मातरम’
उन्होंने कहा कि, संघ की नीतियों को घर-घर पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि, वंदे मातरम् बोलने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए, इसमें कोई सांप्रदायिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के बारे में अगर आज कोई चर्चा करता है तो इसका श्रेय संघ के स्कूलों को जाता है। संघ के स्कूलों में वंदे मातरम अनिवार्य नहीं होता तो लोग अब तक इसे भूल चुके होते।
स्त्रोत : अमर उजाला