Menu Close

पाकिस्तान के गले की नस है कश्मीर : पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी

कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

इस्लामाबाद – संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में झटका खाने के बाद भी पाकिस्तान का कश्मीर राग जारी है। इस बार बयान पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के पिता और पार्टी के को-चेयरमैन व पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के तरफ से आया है। जरदारी ने कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ करार देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे के अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगी।

जरदारी ने लाहौर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘कश्मीर पीपीपी की बुनियाद है। घाटी की कोई भी घटना पार्टी और कार्यकर्ताओं को गहरे से प्रभावित करती है।’

कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताते हुए जरदारी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मु्द्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाएगी। पिछले महीने ही पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कश्मीर पर भड़काऊ बयान दिया था। बिलावल ने तब कहा था कि उनकी पार्टी पूरा का पूरा कश्मीर भारत से वापस लेकर रहेगी।

गौरतलब है कि कश्मीर मुद्दे को यूएन में उठाने की पाकिस्तान की रणनीतिक को मंगलवार को करार झटका लगा था। बॉर्डर पर लगातार फायरिंग से गरमाते माहौल के बीच हाल ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने यूएन महासचिव बान की मून को पत्र लिखकर कश्मीर में यूएन के दखल की मांग की थी। यूएन ने कोई नया जवाब देने के बजाय दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए मतभेद सुलझाने चाहिए।

स्त्रोत : नवभारत  टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *