कार्तिक कृष्णपक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६
लाहौर : पाकिस्तान के हिंदुओं ने सरकार और राजनीतिक दलों से मांग की है कि उन्हें दोहरे वोटिंग अधिकार दिए जाएं। उन्हें राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबलियों के चुनावों में वोट देने का हक मिलना चाहिए। प्रमुख हिंदू संगठन पाकिस्तान हिंदू परिषद ने इस आशय का प्रस्ताव पारित किया है।
इन्होंने और भी कई मांगें रखी हैं
संगठन ने सभी सरकारी नौकरियों में हिंदुओं के लिए आरक्षण बढ़ाने की मांग की। इसने सिंध सरकार से सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। परिषद के महासचिव दीपक कुमार भाग चंदानी ने कहा कि पीपीपी की पिछली सरकार ने इसे मंजूरी दे दी थी।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर