परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !
-
गुजरात में ‘हिन्दू राष्ट् जागृति अभियान’ को आरंभ
-
विविध कार्यक्रमों का आयोजन
उंबरगाव (गुजरात) : यहां के गांधी सदन सभागृह में परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र सभा’ का आयोजन किया गया। उपस्थित धर्माभिमानियों ने सभा के अंत में भविष्य में निरंतर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना का कार्य करते रहने हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा ली ! इस सभा में प्रखर धर्मप्रेमी श्री. जयेश गोर, संजाण की ‘धर्मजागृति समिति’ एवं ‘श्री जय अंबे नवयुवक मित्र मंडल’ के श्री. नमुभाई पटेल, श्री. सुनील तिवारी, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. वैभव आफळे उपस्थित थे। संजाण, उंबरगाव एवं दमन परिसर के १०० से अधिक धर्माभिमानियों ने इस सभा का लाभ लिया।
उंबरगाव, गुजरात में आयोजित सभा में धर्माभिमानी हिन्दुओं ने ली, निरंतर ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना का कार्य करने की सामूहिक प्रतिज्ञा !
समिति के गुजरात समन्वयक श्री. संतोष आळशी ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ निर्मिति में साधना का महत्त्व एवं प्रत्यक्ष साधना के संदर्भ में मार्गदर्शन किया। सभा का आरंभ शंखनाद एवं दीपप्रज्वलन से हुआ। सभा का सूत्रसंचालन धर्माभिमानी श्रीमती उज्ज्वला पंचाल ने किया। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. निखिल दर्जी ने समिति का कार्य एवं आगामी कार्य की दिशा के संदर्भ में उपस्थित धर्माभिमानियों को जानकारी दी ।
गणेशोत्सव में अनुचित घटनाओं को रोकने हेतु समिति को साथ में रख कर कार्य करेंगे ! – श्री. सुनील तिवारी, धर्माभिमानी
हमारे संघटन की ओर से विविध उपक्रम आयोजित किए जाते हैं। आगामी गणेशोत्सव की कालावधि में अनुचित घटनाओं को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर कार्य करेंगे !
इस अवसर पर उन्होंने संजाण एवं उंबरगाव परिसर में हिन्दुओं के होनेवाले धर्मांतरण की समस्या के संदर्भ में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
उत्स्फूर्त सहभाग !
सभा की सिद्धता के लिए धर्मशिक्षा वर्ग के धर्माभिमानियों का उत्स्फूर्त सहभाग
सभा का प्रसार एवं सभा की सिद्धता करने हेतु उंबरगाव के धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले धर्माभिमानी युवकों ने उत्स्फूर्तता के साथ सहभाग लिया। इनमें धर्माभिमानी श्री. हरगोविंद पंचाल, श्रीमती उज्ज्वला पंचाल, श्री. अमृतभाई पंचाल, श्री.मनोज पटेल तथा श्री. आकाश आहलपारा ने सभा सफल होने हेतु प्रसार किया एवं प्रत्यक्ष सभा के दिन विशेष प्रयास किए। सभा के उपलक्ष्य में सेवा के कारण सभीं को बहुत आनंद मिला !
वैशिष्ट्यपूर्ण !
परात्पर गुरु डॉ.आठवलेजी समान महान विभूतिद्वारा हिन्दुओं को मार्गदर्शन किये जाने के संदर्भ में प्रखर धर्मप्रेमी श्री. जयेश गोर की ओर से कृतज्ञता व्यक्त !
श्री. वैभव आफळे ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए निरंतर प्रयास करनेवाले परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के एकमेव अद्वितीय कार्य की जानकारी देने पर उपस्थित सभीं को ही प्रेरणा मिली !
सभा में उपस्थित रहने हेतु उंबरगाव एवं संजाण के युवक तथा दमन समान दूर के स्थान से भी युवक आए थे !
पेट्रोलपंप अभियान को उदंड प्रतिसाद !
पेट्रोलपंप पर ग्राहकों के हितों की सुरक्षा होने की दृष्टि से आवश्यक सूत्र तथा उस से संबंधित फलक लगाने के संदर्भ में भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु सभास्थल पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसे भी धर्मप्रेमियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया !
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होने का आवाहन
प्रखर धर्मप्रेमी श्री. जयेश गोर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ‘हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में हर हिन्दू को सम्मिलित होने तथा जहां जहां धर्महानि हो रही है, वहां वहां वैधानिक मार्ग से उसका निषेध व्यक्त कर धर्मकार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात