Menu Close

अनेक स्थान पर हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा हिन्दू राष्ट्र जागृति पर आधारित व्याख्यानों का आयोजन करने हेतु दायित्व

रामवाडी, जोगेश्‍वरी के व्याख्यान में ३० धर्माभिमानियों की उपस्थिति

मुंबई : ‘हरएक हिन्दू को साधना कर अपने बच्चोंपर साधना के संस्कार करने चाहिए। उन में हिन्दू धर्म के प्रति श्रद्धा उत्पन्न कर उन से धर्माचरण करवाना चाहिए। जब अनेक हिन्दू परिवार साधना एवं धर्माचरण करने लगेंगे, तब ईश्‍वर की कृपा से हिन्दुओं का अभेद्य संघटन खडा रहेगा ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुमित सागवेकर ने जोगेश्‍वरी के रामवाडी परिसर में आयोजित एक व्याख्यान में ऐसा प्रतिपादित किया। यहां के त्रिवेणी संगम स्पोर्ट्स क्लब की ओर से हिन्दू राष्ट्र जागृति पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया था।

रामवाडी के प्रखर धर्माभिमानी एवं त्रिवेणी संगम स्पोर्ट्स क्लब के खजिनदार श्री. संदेश धुरी ने व्याख्यान का आयोजन करने हेतु स्वयं आगे आकर दायित्व लिया। व्याख्यान से पूर्व श्री. धुरी ने स्थानीय श्री गणपति मंदिर में पान का बिडा रख कर हिन्दू राष्ट्र जागृति पर आधारित व्याख्यानों की सफलता के लिए मन्नत मांगी। रामवाडी परिसर के ३० धर्माभिमानी व्याख्यान के लिए उपस्थित थे। अनेक महिलाओं ने भी व्याख्यान का लाभ उठाया।

ऐरोली में श्री रौद्र प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओंद्वारा सप्ताह में एक बार धर्मशिक्षा वर्ग आयोजित करने की मांग

नई मुंबई : ऐरोली सेक्टर १६ के श्री रौद्र शंभो प्रतिष्ठान के कार्यकर्ता हर रविवार को सायं समय छत्रपति शिवाजी महाराज की आरती करने हेतु संघटित होते हैं। ३० अप्रैल को आरती होने के पश्चात प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री. प्रीतम होवाळ ने बाजीप्रभू देशपांडे मैदान में कार्यकर्ताओं को एकत्रित बुलाया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. लक्ष्मण जठार ने ‘वर्तमान में हिन्दुओं की स्थिति एवं ‘हिन्दू राष्ट्र’ की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।

व्याख्यान के उपरांत कार्यकर्ताओं ने सप्ताह में एक बार धर्मशिक्षा वर्ग आयोजित करने की मांग की। श्री. जठार ने कहा कि, हिन्दवी स्वराज्य स्थापित करने हेतु जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज को मावलों ने जो बहुमूल्य साथ दी, उसप्रकार इस ईश्‍वरी कार्य में स्वयं अपना उद्धार करने हेतु हरएक को ‘राष्ट्र एवं धर्म कार्य हेतु कुछ समय देना चाहिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात


मध्यप्रदेश एवं बंगाल में भी सभा एवं बैठकों का आयोजन !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !

मध्यप्रदेश में ७ मई से ‘हिन्दू राष्ट्र’ अभियान का आरंभ होगा। इस संदर्भ में विविध उपक्रम आयोजित किए जाएंगे। बंगाल में भी उपक्रमों की पार्श्वभूमि पर व्याख्यान आयोजित किए गए हैं। इसलिए हिन्दुत्वनिष्ठों से संपर्क करने पर उन से सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है तथा वे ही ऐसे व्याख्यान आयोजित करने का दायित्व भी ले रहे हैं !

हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होने का आवाहन

प्रखर धर्मप्रेमी श्री. जयेश गोर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हर हिन्दू को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सम्मिलित होने तथा जहां जहां धर्महानि हो रही है, वहां वहां वैधानिक मार्ग से उसका निषेध व्यक्त कर धर्मकार्य में सम्मिलित होने का आवाहन किया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *