दापोली : पूरे भारत के साथ संपूर्ण पृथ्वी पर विश्वकल्याण हेतु हिन्दू राष्ट्र स्थापित हो, साथ ही हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करने हेतु सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का देहधारी रहना आवश्यक है, इसलिए उनका महामृत्युयोग टल जाएं, उनका स्वास्थ उत्तम रहें, समस्त भारतीय जनता में सनातन हिन्दू धर्म के नैतिक मूल्यों का आचरण करने की प्रवृत्ति निर्माण हो, इसलिए यहां के २०० से अधिक धर्माभिमानी हिन्दुओं ने स्वयंस्फूर्ति से मुरुड गांव के ग्रामदैवत श्री देव भैरवनाथ मंदिर में श्रीफल चढाया, साथ ही श्री देव भैरवनाथ के चरणों में मन्नत भी मांगी।
इस अवसर पर गांव के पाटिल श्री. जनार्दन हरिश्चंद्र बटावले, भैरीकोंड वाडी के अध्यक्ष श्री. शरद बाळकृष्ण जाधव, तांबडी कोंड के अध्यक्ष श्री. शशिकांत तुपे, बोवनेवाडी के अध्यक्ष श्री. सदानंद रामचंद्र साटले, शीपवाडी के अध्यक्ष श्री. प्रफुल्ल पांडुरंग सावंत, मंदिर के पुजारी श्री. अनंत गंगाराम गुरव, हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की अधिवक्ता (श्रीमती) अपर्णा कुलकर्णी, सनातन संस्था के श्री. अमित खेराडे के साथ भैरीकोंड, तांबडी कोंड, बोवनेवाडी तथा शीपवाडी के धर्माभिमानी उपस्थित थे।
मंदिर के पुरोहित श्री. अनंत गंगाराम गुरव ने श्री देव भैरवनाथ के पास मन्नत मांगी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात