Menu Close

लड़ाकों के पेट पर लात मारके ताकत जांचता है आईएसआईएस, सिखा रहा हर हथियार चलाना

कार्तिक कृष्णपक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

आईएसआईएस के एक कैंप में ट्रेनिंग लेते लड़के

बगदाद : आईएसआईएस अपने लड़ाकों को किस तरह कड़ी ट्रेनिंग देता है, उसका एक नया वीडियो इस्लामिक आतंकवादी संगठन की तरफ से जारी किया गया है। वीडियो में करीब १०० आतंकियों को ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है। ट्रेनिंग के दौरान नए रंगरूटों के पेट पर ठोकर मारकर उनकी ताकत जांचने के अलावा उन्हें कोहनीके बल जमीन पर चलना और हथियारों की ट्रेनिंग लेते हुए दिखाया गया है।

निम्न व्हिडिआे मे इन्हे कैसी ट्रेनिंग दी जाती है, यह देख सकते है –

आतंकियों को दी जा रही कड़ी ट्रेनिंग

‘द ब्लड ऑफ जिहाद इन निन्वेह’ नाम से छह मिनट के इस वीडियो को उत्तरी इराक में फिल्माया गया है। वीडियो में आतंकवादियों को कोहनी के बल जमीन पर चलते हुए दिखाया है। इस दौरान उनकी आंखों पर काली पट्टी बंधी है और ट्रेनर उनके आसपास गोलियां चला रहा है। वीडियो के एक हिस्से में दर्जनों की तादाद में लड़ाके लाइन से खड़े हैं और ट्रेनर उनके पेट पर घुटनों से ठोकर मार रहा है। वीडियो में ट्रेनर के हाथों में एके-४७, आरपीजी और पीके मशीन गन्स दिख रही हैं।

५०० ब्रिटिश जिहादी इराक और सीरिया पहुंचे

‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, करीब ५०० से ज्यादा ब्रिटिश जिहादी सीरिया और इराक पहुंच चुके हैं और इन कैंपों में कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में आईएसआईएस ने किरकुक के एक ट्रेनिंग कैंप की तस्वीरें जारी की थी। जुलाई में भी निन्वेह प्रांत के एक ट्रेनिंग कैंप की तस्वीरें जारी की गई थी।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर   

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *