अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI की ट्रांसलेटर डैनिएला ग्रीन ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी से गुपचुप तरीके से विवाह कीया था । महत्तवपूर्ण बात यह है कि, ३८ वर्षीय इस FBI कर्मचारी को इसी आतंकी की जांच का जिम्मा सौंपा गया था । अमेरिकी चैनल सीएनएन के अनुसार, वर्ष २०१४ में ग्रीन सीरिया गई और वहां आईएस आतंकी डेनिस कस्पर्ट से विवाह किया । कस्पर्ट एक जर्मन रैपर था, जो बाद में आईएस के लिए लड़ाकों की भर्ती करने लगा था । वह इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का जमकर उपयोग करता था ।
हाल ही में पेंटागन ने हवाई हमले में कस्पर्ट के मारे जाने का दावा किया था, परंतु बाद में पता चला कि, वह इस हवाई हमले में बच निकला था । कस्पर्ट आईएस के प्रोपेगैंडा वीडियो में भी नजर आ चुका है । FBI के अनुसार, ग्रीन ने अपनी सीरिया यात्रा को लेकर खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से झूठ बोला था । हालांकि जब ग्रीन सीरिया से लौटकर अमेरिका पहुंची, तो उसको गिरफ्तार कर लिया गया और मामले में उसको दो वर्ष की सजा सुनाई गई । सजा काटने के बाद उसको पिछले वर्ष रिहा कर दिया गया है । वह अब अमेरिका में ही एक होटल में काम कर रही हैं । जब उनसे मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, इससे उनके परिवार को खतरा है । लिहाजा वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी । FBI का कहना है कि, उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित को ध्यान में रखते हुए ग्रीन मामले को उस समय सार्वजनिक नहीं किया था । ग्रीन ने २०११ में FBI ज्वाइन किया था ।
वाशिंगटन स्थित US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, डैनिएला ग्रीन को आतंकी डेनिस कस्पर्टकी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । हालांकि उसने जांच करने की बजाय अपने आतंकी पति कस्पर्ट को इससे सतर्क कर दिया कि वह FBI के निशाने पर है । इस घटना से अमेरिका की खुफिया एजेंसी को आईएस के खिलाफ अपने मिशन को तगड़ा झटका लगा । सीएनएन के अनुसार, ग्रीन FBI के डेट्रॉयट फील्ड ऑफिस में काम करती थी । उसको जनवरी २०१४ में कस्पर्ट की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी ।
डेसो डॉग रैपर से बना अबू टलहा अल अलमानी
जर्मन रैपर रहे डेनिस कस्पर्ट को डेसो डॉग के नाम से जाना जाता था, जो आईएस में शामिल होने के बाद अपना नाम बदलकर अबू टलहा अल अलमानी रख लिया था । रैपर होने के चलते सोशल मीडिया पर कस्पर्ट का अच्छा खासा असर था । हालांकि आईएस के लिए लड़ाकों की भर्ती करने की बात सामने आने के बाद यह खुफिया एजेंसियों की रडार पर आ गया । फरवरी २०१५ में अमेरिका ने कस्पर्ट को वैश्विक आतंकी घोषित किया था ।
ओबामा को दी थी गला रेत कर हत्या करने की धमकी
आतंकी कस्पर्ट ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गला रेत कर हत्या करने की धमकी दे चुका है । वह अपने गाने में अमेरिकी हमले में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की तारीफ भी कर चुका है । इस बात उसका वीडियो भी सामने आ चुका है । आईएस के वीडियो में वह कटा हुआ सिर लिए नजर आ चुका है ।
स्त्रोत : आज तक