श्रीक्षेत्र तुलजापुर में परशुराम जयंती उत्साह के साथ संपन्न !
श्रीक्षेत्र तुलजापुर : यहां के आर्य चौक में परशुराम जयंती के अवसर पर श्री परशुराम, बसवेश्वर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगे ने कहा कि, युवकों ने परशुराम का आदर्श सामने रख कर क्षात्रतेज एवं ब्राह्मतेज बढा कर राष्ट्र एवं धर्म का कार्य करने का समय आ गया है। धर्म पर होनेवाले आघातों को रोकने हेतु संघटित होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में विविध संघटन तथा राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा ज्येष्ठ नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।
श्री. बुणगे ने आगे कहा कि, हिन्दुओं के मंदिर में परंपरा चालू रहने हेतु श्री तुलजाभवानी सुरक्षा कृति समिति, तुलजापुर की ओर से ११ मई को मंदिर के सामने ‘धरना आंदोलन’ किया जाएगा। इस आंदोलन में सभी को सम्मिलित होना चाहिए।
इस अवसर पर सर्वश्री बाळासाहेब दीक्षित, सुनील पिंटु रोचकरी, विशाल रोचकरी, बंडू पाठक, समाधान परमेश्वर तथा नागेश नाईक आदि उपस्थित थे।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात