जम्मू कश्मीर में कानून और व्यवस्था के हालात को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मांग की है कि अमरनाथ यात्रा मार्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि, कश्मीर घाटी स्थित द्रास-कारगिल मार्ग को भी तीर्थयात्रियों के लिए खोला जाना चाहिए। विहिप ने प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पत्र लिखकर यह मांग की है।
इस पत्र में विश्व हिंदू परिषद के सुरेंद्र कुमार जैन ने लिखा है पत्थरबाज और अलगाववादियोंद्वारा की गई गड़बड़ियों को देखते हुए अधिकारियों को न केवल लेह-कारगिल-द्रास-बालताल मार्ग खोलना चाहिए बल्कि इस यात्रा मार्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए मार्ग में कम सुविधाओं की जरूरत होगी और तीर्थयात्री सुबह जल्दी यात्रा शुरू कर उसी दिन गुफा के दर्शन कर शाम तक वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि, इसके लिए यह आवश्यक है कि जोजिला दर्रे में यातायात सामान्य हो।
विश्व हिंदू परिषद ने तीर्थयात्रा के दौरान यात्रियों पर लगनेवाले विभिन्न करों को भी हटाने की मांग की है। जैन ने कहा कि इन करों को हिंदू भक्तोंद्वारा जजिया के तौर पर देखा जाता है, उन्होंने हेलीकॉप्टर सेवाओं पर लगनेवाले कर को भी समाप्त करने की मांग की है।
स्त्रोत : न्यूज़ 18