Menu Close

रोमानिया में ११वीं कक्षा में पढाए जाते हैं रामायण, महाभारत के अंश – राडू ओक्टावियन डोबरे, रोमानिया के राजदूत

भारत और रोमानिया के बीच अत्यंत निकट एवं मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए रोमानिया के राजदूत राडू ओक्टावियन डोबरे ने बताया कि, दोनों देशों के निकट के सांस्कृतिक संबंध हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, हमारे यहां ११वीं कक्षा में बच्चों को रामायण और महाभारत के अंश पढाए जाते हैं ! इंटरनेशनल कल्चर खंड में बच्चों को यह पढ़ाया जाता है।

भारत में रोमानिया के राजदूत डोबरे ने विशेष बातचीत में कहा, दोनों देशों के पहले से चले आ रहे मजबूत संबंध हाल के वर्षो में काफी प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क पहले से ज्यादा बढ़े हैं । दोनों देशों के बीच निकट के सांस्कृतिक संबंध हैं !

राडू ओक्टावियन डोबरे, रोमानिया के राजदूत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की भारत की दावेदारी के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रोमानिया, भारत को सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थान है और हम रोमानिया को भारत के पर्यटन के नक्शे पर देखना चाहते हैं !

रोमानिया के राजदूत ने कहा कि आज दुनिया में देशों के बीच आर्थिक संबंधों को काफी महत्व दिया जाता है, ऐसे में रोमानिया, भारत के साथ आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ बना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध पहले से ही अच्छे रहे हैं और अब ये शानदार हो गए हैं ।

रोमानिया को पर्यटन के लिए एक बेहतर स्थान बताते हुए राडू ओक्टावियन डोबरे ने कहा कि सुंदर शहर, आध्यात्मिक पवर्तीय क्षेत्र, स्वच्छ हवा, शानदार भोजन के साथ समुद्र किनारों के परिपूर्ण दर्शनीय स्थलों के साथ डेन्यूब नदी पर्यटकों को काफी लुभाती है। इसके साथ ही प्राचीन सभ्यता से जुड़े स्थानों के साथ कई यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं ।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *