Menu Close

डोंबिवलीमें समितिद्वारा प्रस्तावित अंधश्रद्धा कानूनके विरोधमें सभी संगठन संगठित

डोंबिवली (महाराष्ट्र), ७ मार्च (वृत्तसंस्था) – यहांके गणेश मंदिर संस्थानद्वारा आयोजित गुढीपाडवा (हिंदु वर्षारंभदिन) शोभायात्राकी योजन बैठक में हिंदु जनजागृति समिति के ठाणे जनपद समन्वयक श्री. अजय संभूसद्वारा प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा निर्मूलन कानून के विरोधमें प्रबोधन किया गया । इस समय सभी उपस्थितोंने इस कानूनको कडा विरोध करना चाहिए, ऐसा कहकर इस संदर्भमें दिए जानेवाले निवेदनपर स्वाक्षरी की । इस बैठक को ७० संगठनोंके पदस्थ उपस्थित थे ।
श्री अजय संभूसने कहा कि, ‘हिंदु धर्ममें बताई गई सभी प्रथाओंएवं परंपराओंपर प्रतिबंध लानेवाला यह कानून १५ मार्चसे आरंभहो रहे अर्थसंकल्पीय अधिवेशनमें चर्चाके लिए प्रस्तुत किया जाएगा । इस कानूनको विरोध करनेके लिए ९ मार्च को डोंबिवली के विश्व हिंदु परिषद के कार्यालय में सभी संगठनोंकी इससंदर्भमें बैठक निश्चित की गई है तथा २० मार्चको आजादमैदानपर अभियान छेडा जानेवाला है ।’श्री संभूसद्वारा सब हिंदुओंको भारी मात्रामें इस अभियानमेंसम्मिलित होनेके लिए आवाहन किया गया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *