Menu Close

पाली (जिला रायगढ) के श्री बल्लाळेश्वर के चरणों में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !

पाली (जिला रायगढ) : हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने, परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का प्रकृति-स्वास्थ्य उत्तम रहें तथा भारतीय जनता की ओर से सनातन धर्मसंस्कृति का संवर्धन होने एवं विश्वकल्याण हेतु सात्विक राजनेता उत्पन्न होने हेतु अष्टविनायकों में एक रहनेवाले पाली (जिला रायगढ) के श्री बल्लाळेश्वर के चरणों में मन्नत मांगी गई।

प्रतिज्ञा करते हुए हिन्दुत्वनिष्ठ

इस अवसर पर सभी हिन्दुत्वनिष्ठों ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापित होने तक यह कार्य करते रहेंगे’, ऐसा निश्चय व्यक्त किया गया।

श्री. विदेश आचार्य ने दायित्व लेकर मन्नत मांगने की सभी प्रकार की सिद्धता की। श्री. राजेंद्र राऊत के शुभहाथों श्रीं की पूजा की गई। प्रतिज्ञा एवं प्रार्थना होने पर अंततः छत्रपति शिवाजी महाराज एवं श्रीराम का जयघोष किया गया।

क्षणिकाए

१.इस अवसर पर शिवसेना की महिला संघटन की सुधागढ तहसिल अध्यक्षा एवं महिला दक्षता समिति सदस्या श्रीमती संगीता प्रमोद खोडग्ले ने भविष्य में महिलाओं के लिए उपक्रम आयोजित करने की मांग की।

२. इस समय दर्शन हेतु आए सभी गणेशभक्त भी हाथ जोड कर प्रतिज्ञा कर रहे थे।

३. परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के लिए श्री गणेश का प्रसाद के रूप में एक नारियल एवं विभूति दी गई।

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में पुणे का ग्रामदैवत श्री कसबा गणपति के चरणों में धर्माभिमानियों ने की भावपूर्ण प्रार्थना !

पुणे नगर में आयोजित ‘हिन्दू एकता दिंडी’ के प्रसार को आरंभ !

श्री कसबा गणपति को प्रार्थना करते हुए धर्माभिमानी

पुणे : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में चलाएं जा रहे ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत पुणे का ग्रामदैवत श्री कसबा गणपति के मंदिर में जाकर ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना’ एवं पुणे नगर में १४ मई को होनेवाली ‘हिन्दू एकता दिंडी’ के लिए धर्माभिमानियों ने ७ मई को भावपूर्ण प्रार्थना की। इसकेद्वारा धर्माभिमानियों ने दिंडी के प्रसार को आरंभ किया।

इस समय गार्गी फाऊंडेशन के श्री. विजय गावडे, फाऊंडेशन की सदस्या श्रीमती सुहासिनी गावडे, धर्माभिमानी सर्वश्री हनुमंत आंबिवाडीकर, सुरेंद्र कुंभार, मिलींद देशपांडे तथा हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दीपक आगवणे के साथ १० से भी अधिक धर्माभिमानी महिला एवं हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।

प्रार्थना के आरंभ में श्री. एवं श्रीमती गावडे ने श्री गणेशजी के चरणों में दुर्वा, पुष्पहार एवं नारियल समर्पित करते हुए पूजन किया। तदुपरांत ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. आगवणे ने उपस्थितों को श्री गणेश के चरणों में प्रार्थना करने को कहा एवं तत्पश्चात जयघोष किया गया।

इस अवसर पर की गई प्रार्थना –

‘‘हे श्री गणेश, ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के इस धर्मकार्य में आनेवाले सभी संकट एवं अडचने दूर हों तथा परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में १४ मई को पुणे नगर में आयोजित ‘हिन्दू एकता दिंडी’ के प्रसार का आरंभ कर रहे हैं, यह दिंडी निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, ऐसी आपके चरणों में प्रार्थना !’’

तत्पश्चात ‘गणपति बाप्पा मोरया’, ‘प.पू. भक्तराज महाराज की जय हो’, ‘भगवान श्रीकृष्ण की जय हो’, ‘जय गुरुदेव’ ऐसे जयघोष किए गए।

विशेष

श्री कसबा गणपति मंदिर में छायाचित्र निकालना मना है ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. आगवणे ने वहां उपस्थित पुजारी को कहा कि, ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा श्री गणेश को प्रार्थना की जा रही है, इसलिए विनति है कि; क्या, हम उसका छायाचित्र निकाल सकते हैं ?’ इस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति दी !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *