बेलगांव : गोमांस के निर्यात में भारत विश्व में अग्रसर है ! स्वातंत्र्य के पश्चात पूरे देश में केवल ३०० पशुवधगृह थे; किंतु अब उनकी संख्या ४० सहस्रतक पहुंच चुकी है ! पशुवधगृह चलानेवाले पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों, विधायकों एवं सांसदों को प्रतिमास हप्ता देते हैं; इसीलिए देश में पशुवधगृह खुलेआम चल रहें हैं। श्रीराम सेना के संस्थापक श्री. प्रमोद मुतालिक ने १० मई को यहां की पत्रकार परिषद में ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाया।
इस पत्रकार परिषद में श्रीराम सेना के बेलगांव जनपदाध्यक्ष श्री. रमाकांत कोंडुसकर, ग्रामीण अध्यक्ष श्री. रवी कोकितकर, श्री. बाळू पवार आदि उपस्थित थे।
श्री. प्रमोद मुतालिक ने आगे कहा कि, …
१. बेलगांव के कुछ पशुवधगृहों में तो बांग्लादेशी घुसपैठी घुसे हुए हैं। ऐसे अवैध पशुवधगृहों को तत्काल बंद कर देना चाहिए !
२. पूरे देश में ३२ अत्याधुनिक पशुवधगृह बनाए गए हैं। गोहत्या के लिए केंद्र एवं राज्य शासन ही उत्तरदायी हैं !
३. भाग्यनगर (हैद्राबाद) के अल कबीर पशुवधगृह में प्रतिदिन १० सहस्र गायों की हत्या की जाती हैं। १२ वर्ष पूर्व इस पशुवधगृह के विरोध में चलाए गए आंदोलन में पेजावर मठाधीश के नेतृत्व में मैंने भाग लिया था। इन पशुवधगृहों में नियमों को तोडकर बछडों की भी हत्या की जा रही है !
४. श्री. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात गोरक्षा, गोहत्या, गोरक्षक आदि की चर्चा चल रही है। इस चर्चा में वामपंथी एवं कांग्रेसी नेता आगे हैं। प्रामाणिकता के साथ गोरक्षा का कार्य करनेवाले कार्यकर्ताओं पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। गोरक्षकोंपर आरोप लगानेवालों के साथ मैं बातचीत करने के लिए सिद्ध हूं।
५. गाय की हत्या कर गाय के सभी अंगों की बिक्री करने से १० सहस्र रुपए की आय होती है; परंतु अनुसंधान से यह सिद्ध हुआ है कि एक गाय से प्रतिवर्ष २ लाख रुपए की आय होती है। गाय का दूध, मख्खन एवं घी के साथ ही उसका गोबर एवं मूत्र भी बहुत उपयोगी हैं। ऐसा होते हुए भी सभी नियमों को तोडकर गोहत्या की जा रही है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात