परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ !
‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ में सम्मिलित होना धर्मकर्तव्य !
हिन्दुओं के मंदिर चैतन्य के स्रोत हैं। यदि ये स्रोत संजोकर रखे गए, तो मंदिर की पवित्रता तथा मांगल्य टिका रहता है। ऐसे जागृत मंदिरों में जाने पर अपने आप भावजागृति होती है। इसलिए अपने आसपास के मंदिरों की स्वच्छता करने में सहयोग देना सभी हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य ही है !
वर्तमान में प्रशासकीय यंत्रणाओंद्वारा मंदिरों की देखभाल की ओर दुर्लक्ष किया जाता है। मंदिरों के पास भी देखभाल के लिए पर्याप्त निधि नहीं होता। इसलिए उनकी नित्य स्वच्छता के लिए समस्याएं आती हैं। इसी पार्श्वभूमि पर यदि हिन्दू ऐसे उपक्रम चलाते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से ईश्वर का आशीर्वाद मिलेगा !
जलगांव के श्री दत्त एवं श्री गणपति मंदिर स्वच्छता अभियान में महिला भक्त सम्मिलित !
जलगांव : यहां के महिलाओं ने ऐसे सकारात्मक एवं कृतिशील उद्गार निकाले कि, ‘ऐसे धार्मिक उपक्रमों के लिए हमें कभी भी बुलाए, हम सभी लोगों को लेकर आएंगे !’ परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में यहां के श्री दत्त एवं श्री गणपति मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर श्रीमती निलिमा वाघुळदे ने कहा कि, मंदिर की स्वच्छता से १० ही दिशाएं चैतन्यमय होती हैं। इसलिए मंदिर नियमित रूप से स्वच्छ रहने हेतु प्रयास करने चाहिए। कुछ भ्रष्ट राजनेताओं की भी मंदिरों पर ‘वक्रदृष्टि’ रहती है, उन्हें तो दूर ही रखना चाहिए !
इस अभियान मे श्रीमती वसाने, श्रीमती पाटिल, श्रीमती निलिमा वाघुळदे एवं पुजारी श्री. खंबायत तथा श्रीमती आशा शिंदे, श्रीमती माया मेढे, श्रीमती सुशीला पाटिल के साथ गणेशभक्त सम्मिलित हुए थे।
कळमना, नागपुर में महिला सरपंच के दायित्व में मंदिर स्वच्छता अभियान !
कळमना : कळमना गांव की सरपंचा श्रीमती बेबीताई शिंगणे के दायित्व में ४ मई को संकटमोचन हनुमान मंदिर की स्वच्छता की गई। इस अवसर पर गांव के धर्माभिमानियों ने मिल कर स्वच्छता में सहभाग लिया।
तासगाव, सांगली के श्री नृसिंह मंदिर की स्वच्छता करने हेतु धर्माभिमानियों ने लिया दायित्व
तासगाव (जिला सांगली) : ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में तासगाव की नरसोबा गली के श्री नृसिंह मंदिर की स्वच्छता की गई। एक नए धर्मशिक्षा वर्ग के धर्माभिमानियों ने दायित्व लेकर यह स्वच्छता की। यह स्वच्छता करते समय मंदिर के न्यासियों ने सहायता की।
वर्धा में २९ धर्माभिमानियों के दायित्व में ६ मंदिरों में संपन्न हुआ ‘मंदिर स्वच्छता अभियान !’
वर्धा : वर्धा में ‘मंदिर स्वच्छता अभियान’ को अच्छा प्रतिसाद मिला। यहां के हिन्दनगर, बोरगाव तथा सिंदी में ५ मई एवं ६ मई को ६ मंदिरों में ‘मंदिर स्वछता अभियान’ चलाया गया तथा ‘साधना’ के संदर्भ में एक प्रवचन आयोजित किया गया। इस अभियान में श्री गणेश मंदिर, श्री मारुति मंदिर, श्री विठ्ठल मंदिर, श्री राधा-कृष्ण मंदिर, श्री महाकाली मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर ये मंदिर अंतर्भूत थे। श्री गणेशजी को सामूहिक प्रार्थना एवं ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्।’ ऐसा जयघोष कर स्वच्छता का आरंभ किया गया। समाज में से २९ धर्माभिमानियों ने इस अभियान में विशेष सहभाग लिया।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती माधुरी चिमुरकर तथा श्रीमती रत्ना हस्ती ने मंदिर स्वछता अभियान का उद्देश्य एवं परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना के संदर्भ में कार्य एवं विशेषताएं बताई। इस समय श्रीमती भक्ति चौधरी ने कुलदेवता के नामजप का महत्त्व भी विशद किया।
उपस्थिति
अभियान में गणेश मंदिर के अध्यक्ष श्री. तळवेकर, श्री. अथर्व बंडेवार तथा श्री. आदित्य बंडेवार उपस्थित थे।
क्षणिकाएं
१. इस अभियान में ९ धर्माभिमानी महिला स्वयं आगे आकर ३ स्थान पर सम्मिलित हुर्इं !
२. २ स्थान पर धर्मशिक्षा वर्ग की मांग की गई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात