Menu Close

अमरावती की हिन्दू एकता फेरी में कृतज्ञताभाव के रूप में गूंज उठी ‘हिन्दू राष्ट्र’ की ललकार !

परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !

‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत ‘हिन्दू एकता फेरी’

 

अमरावती : व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र में व्याप्त चैतन्य बढनेपर ‘हिन्दू राष्ट्र’ का अवतरण होनेवाला है ! ऐसे चैतन्यदायी एवं सभी को आनंद देनेवाले ‘हिन्दू राष्ट्र’ को लाने हेतु सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी दिन-रात परिश्रम ले रहे हैं। उनके अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत विविध उपक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्हीं में से एक है ‘हिन्दू एकता फेरी’ ! मन में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना के लक्ष्य को रखकर कार्यरत हिन्दुत्वनिष्ठ सैनिकोंद्वारा अमरावती में ११ मई को परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू एकता का, साथ ही धर्मकार्य को साधना के रूप में करने का संदेश देते हुए निकाली गई यह ‘अभूतपूर्व’ फेरी नागरिकों को प्रेरित करनेवाली, तो सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठों को धर्मकार्य हेतु चैतन्य प्रदान करनेवाली सिद्ध हुई !

इस फेरी में सम्मिलित हिन्दुत्वनिष्ठ चैतन्य से भारित हो गए थे। फेरी के अंत में समापन भाषण के माध्यम से उपस्थित सभी ने ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु झोंककर धर्मकार्य करने का निश्‍चय किया !

‘हिन्दू एकता फेरी’ में सम्मिलित धर्माभिमानी

फेरी का आरंभ धर्मध्वज का पूजन कर किया गया। विश्‍व हिन्दू परिषद के श्री. शरदजी अग्रवाल, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. अभिषेक दीक्षित, भाजपा पार्षद श्रीमती संगीता बुरंगे, शिवसेना जिला प्रमुख श्रीमती सुनीता येवतकर एवं पार्षद श्री. आशिष अतकरे ने धर्मध्वज का पूजन किया।

तत्पश्‍चात फेरी के मार्ग में गांधी चौक में जय फोटो स्टुडिओ के चालक श्री. वैभव दलाल एवं श्री. दीपक व्यवहारे ने, प्रभात चौकपर जोशी ब्रदर्सद्वारा, जयस्तंभ चौक में; वंदना साडी सेंटर के स्वामी, नीलकमल साडी, मंगल वस्रालय, अमरावती थोक व्यापारी संघटन के अध्यक्ष श्री. नंदलालजी खत्री ने धर्मध्वज का पूजन किया।

फेरी के आरंभ में कुछ रणरागिणी हाथों में दंड लेकर, बालसाधक पारंपरिक वेशभूषा में, तो भजनी मंडल की महिलाएं हाथों में झांझ लेकर फेरी में सम्मिलित हुईं। फेरी में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमोल जगदाळे एवं श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. करण धोटे लाठी और नानचाकू के प्रात्यक्षिक दर्शा रहे थे। बीच-बीच में फेरी पर पुष्पवृष्टि की जा रही थी। इस फेरी का आरंभ स्थानीय श्री एकवीरा देवी मंदिर के प्रांगण से, तो समापन सीताराम बाबा मार्केट में किया गया।

फेरी के अंत में ह.भ.प. श्री. पातशे महाराज ने कहा, ‘धर्म को ग्लानि आने के कारण डॉ. आठवलेजी ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना का कार्य कर रहे हैं। उनके इस कार्य में मैं सदैव सहभागी रहूंगा। उनकेद्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत योग्य है !’

श्री योग वेदांत सेवा समिति के श्री. मानव बुद्धदेव ने कहा, ‘संतश्री आसाराम बापूजी को बंधक बनाए जाने के पश्‍चात से प.पू. डॉ. आठवलेजी ही हमारा आधार हैं। वे हमारे प्रेरणास्थान हैं। उनके कारण ही आज हम बापूजी को बंधक बनाए जाने के विरोध में आवाज उठा पा रहे हैं !’

श्री. अभिषेक दीक्षित ने कहा, ‘मैं सदैव ही सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य में सहभागी रहूंगा। सभी ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापना कार्य में संघभाव से संघटित हों, ऐसा मैं इस फेरी के माध्यम से आवाहन करता हूं !’

हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हेमंत खत्री ने उपस्थित धर्माभिमानियों को फेरी के उद्देश्य से अवगत कराया और ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना की आवश्यकता’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।

मान्यवरोंद्वारा व्यक्त की गई प्रतिक्रियाएं

१. अंबादेवी संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शिंगोरे ने भी फेरी का अवलोकन किया। अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैने सनातन संस्था के कार्य को बहुत निकटता से देखा है। सनातन संस्था बहुत उत्तम धर्मकार्य करती है। संस्था के कार्य के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं !’

२. भाजपा पार्षद श्री. आशिष अतकरे ने कहा, ‘मैने अभी तक सनातन संस्था के संदर्भ में केवल सुना था; किंतु सनातन संस्था का कार्य इतना अच्छा है, यह मुझे ज्ञात नही नहीं था, वह आज ज्ञात हो गया। सनातन के किसी भी कार्य में मेरा सहभाग रहेगा। जब मेरी सहायता की आवश्यकता होगी, तब आप मुझे सूचित करें !’

३. भाजपा पार्षद श्रीमती संगीता बुरंगे एवं शिवसेना जिला प्रमुख श्रीमती सुनीता येवतकर ने कहा, ‘जब सनातन को किसी सहायता की आवश्यकता होगी, तब मैं उसे निश्‍चित रूप से करूंगी। मैं सदैव ही आपके साथ हूं !’

४. कांग्रेस की महिला जिला प्रमुख श्रीमती रश्मी उपाध्य ने भी फेरी अच्छी होने की बात कही।

अर्पण !

अजय फोटा स्टुडिओ के श्री. वैभव दलाल एवं उनकी माताजी श्रीमती शोभा दलाल ने फेरी में सहभागी धर्माभिमानियों को शरबत का, जोशी ब्रदर्स ने पेयजल का, तो शिवशक्ति आईस्क्रीम व्यवस्थापन के स्वामी की ओर से आईस्क्रीम का निःशुल्क वितरण किया गया !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *