रामनाथ (अलिबाग) : यहां के ‘अभय क्लासेस’ इस निजी शिक्षा वर्ग में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. योगेश ठाकुर ने छात्रों को ‘तनावमुक्त अभ्यास कैसा करना चाहिए ?’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया।
इस मार्गदर्शन का लाभ ६० छात्रों ने उठाया। उस समय वर्ग के संचालक श्री. अभय नाईक ने स्वयं ही क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी प्रदर्शित करने की मांग की।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात