स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करना, कालानुसार आवश्यक – श्रीमती अंजली मणेरीकर
कारिवडे : हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की श्रीमती अंजली मणेरीकर ने प्रतिपादित किया कि, ‘गुंड, बलात्कारी तथा धर्मांधों के समान मुठ्ठीभर दुष्प्रवृत्तियां आज पूरे समाज पर सत्ता प्रस्थापित कर रही हैं। सर्वत्र केवल महिलाओं को ही नहीं, तो आत्मबल का अभाव रहनेवाले हर व्यक्ति को क्षति पहुंचाई जा रही है। यदि इस बात का वैध मार्ग से प्रतिकार करना है, तो सभी को स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त करना, यह समय की आवश्यकता हुई है !’ ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत सावंतवाडी तहसिल के कारिवडे गांव में श्री. हरिचंद्र तेली के घर में ‘शौर्य जागरण’ शिवीर का आयोजन किया गया था।
शिवीर का प्रारंभ ग्रामपंचायत सदस्य श्री. तुकाराम आमुणेकर तथा कारिवडे गांव के प्रमुख गावकरी श्री. बाबा गावकर के हाथों दीपप्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम का सूत्रसंचलन श्री. शरद राऊळ ने किया। इस शिविर का लाभ कुल मिलाकर ६० धर्माभिमानी महिला तथा पुरुषों ने उठाया। शिवीर के पश्चात उपस्थितों ने कहा कि, ‘गांव में स्वसंरक्षण प्रशिक्षण वर्ग आरंभ करें !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात