लखनऊ – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व हिंदू परिषद की उस मांग का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने बहराइच में गाजी बाबा दरगाह की जगह सूर्य मंदिर का निर्माण करने की बात की गई थी। विहिंप ने इसके अलावा जिले में एक स्मारक बनाने की मांग भी की थी।
विहिंप की आेर से काफी समय से राजा सुहेलदेव की याद में फिर से सूर्य मंदिर निर्माण की मांग की जा रही है। बताया जाता है कि ११वीं शताब्दी में राजा सुहेलदेव ने ही गाजी सैयद सालार मसूद से युद्ध किया था। वहां पहले से मौजूद एक मंदिर को तोडकर दरगाह का निर्माण किया गया था। इसपर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, विहिंप की मांग पूरी की जाएगी। योगी ने कहा, ‘मैं विहिंप की मांग से पूरी तरह सहमत हूं।’
राजा सुहेलदेव की गाज़ी मसूद पर हुई जीत के दिन विहिंप के कार्यक्रम ‘हिंदू विजयोत्सव’ में योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सैनिक विद्यालय का नाम राजा सुहेलदेव के नाम पर रखा।
योगी ने कहा, ‘हमें तय करना होगा कि गजनी, गौरी, खिलजी, बाबर और औरंगजेब को सम्मान मिलना चाहिए या नहीं। गजनी और उसके भतीजे गाज़ी मसूद ने भारत में कई धार्मिक स्थलों को तोड़ा और देश को बांटने की कोशिश की।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स