‘सामाजिक दुष्प्रवृत्ति निर्मूलन अभियान’ के अंतर्गत उत्तर गोवा के जिलाधिकारी से मांग
पणजी : १० मई को हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर गोवा के जिलाधिकारी नीला मोहनन से भेंट कर समाज सहाय्य के अभियान अंतर्गत पेट्रोलपंप चालकोंद्वारा ग्राहकों को उनकी हितरक्षकसुविधाएं उपलब्ध करा देने तथा इस संबंध में फलक लगाने की मांग का ज्ञापन प्रस्तुत किया।
हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना के भूतपूर्व गोवाप्रमुख श्री. रमेश नाईक, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ के अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. त्रिवेंद्र नाईक, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुशांत दळवी एवं श्री. जयेश थळी तथा सनातन संस्था के श्री. राज बोरकर का समावेश था।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, सर्वसाधारण नागरिकों को निरंतर विविध समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इसलिए इस अन्याय के विरोध में नागरिकों को सक्रिय कर दिशा देने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति कटिबद्ध है। आज तक हिन्दू जनजागृति समितद्वारा समाज, राष्ट्र एवं धर्म के संदर्भ में समस्याओं के निवारणार्थ अनेक सफल अभियान चलाए गए हैं। इसी समाज सहाय्य अभियान का एक भाग के रूप में पेट्रोलियम एवं नैसर्गिक वायु मंत्रालय एवं पेट्रोलियम कंपनियोंद्वारा ग्राहक सुरक्षा कानून में दिए गए निर्देशों के अनुसार सुविधा सर्वसाधारण जनता को नि:शुल्क मूलभूत सेवा के रूप में उपलब्ध कराने एवं स्थानीय पेट्रोलपंप चालकोंद्वारा ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार पेट्रोल एवं डिझेल की शुद्धता की निश्चिती करने हेतु फिल्टर पेपर उपलब्ध करा देना चाहिए। प्रतिदिन पंजीकृत डेन्सिटी रजिस्टर (घनता मापन नोंदवही) ग्राहकों को देखने हेतु उपलब्ध करानी चाहिए। यदि ग्राहकों को उन्होंने क्रय किए इंधन के मापन में फर्क होने की आशंका को है, तो इंधन की जांच कराने हेतु नियमों के अधीन मोजमाप पात्र उपलब्ध करा देना चाहिए। ग्राहकों को परिवाद प्रविष्ट करने हेतु परिवाद पुस्तिका अथवा टोल फ्री क्रमांक उपलब्ध कराना चाहिए।
‘जागो ग्राहक जागो’ शिर्षक के नीचे इंधन शुद्धता की जांच करने हेतु फिल्टर पेपर तथा इंधन का मापन करने हेतु मोजमापपात्र एवं परिवाद प्रविष्ट करने की परिवाद पुस्तिका यहां उपलब्ध हैं, ऐसा लिखा फलक पेट्रोलपंप के दर्शनी हिस्से में लगाना चाहिए। कुछ पेट्रोलपंपों का भ्रमण करने पर ऐसा पाया गया कि उपरोक्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस ज्ञापन की प्रति भारत पेट्रोलियम एवं नैसर्गिक वायु मंत्रालय, भारत सरकार एवं ग्राहक सुरक्षा, अन्न एवं नागरी आपूर्ति ग्राहक मंत्रालय, भारत सरकार को भी दी जाएगी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात