Menu Close

शहर छोड़ने का प्रयास करनेवाले १४५ लोगों को ‘विश्वासघाती’ करार देते हुए आईएस ने मारकर खंभों से लटकाया

मोसुल छोड़कर जाने की कोशिश करने वालों के साथ की गई बर्बरता।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इराक के शहर मोसुल से पलायन करने का प्रयास कर रहे १४५ से भी अधिक नागरिकों की हत्या कर दी। एफे न्यूज के अनुसार, एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने शनिवार को बताया कि, आईएस आतंकवादियों ने पश्चिमी मोसुल के अल-जंजीली क्षेत्र से पलायन का प्रयास कर रहे नागरिकों की हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि, आईएस आतंकवादियों ने पीड़ितों को ‘खिलाफत की भूमि छोड़कर जाने’ के प्रयास के लिए ‘विश्वासघाती’ करार देते हुए उनके शवों को बिजली के खंभों से लटका दिया।

अल-बयाती ने बताया कि, आईएस ने नागरिकों पर इराकी सुरक्षा बलों तक सूचनाएं पहुंचाने का आरोप भी लगाया। आईएस ने २०१४ में उत्तरी इराक के बड़े इलाकों पर नियंत्रण कर लिया और अरब देश तथा पड़ोसी सीरिया में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र को खिलाफत की भूमि घोषित कर दिया था। आईएस ने मोसुल शहर को अपना गढ़ बना लिया। इराकी सरकारी बल अब मोसुल के पश्चिमी हिस्से से आईएस आतंकवादियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जहां के कई क्षेत्र अब भी आतंकवादी संगठन के नियंत्रण में हैं।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *