परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजीजी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम
मलकापुर : वरूल (मलकापुर) के दत्त उपासक श्री. दादा करमरकर के घर ११ मई को श्री दत्तात्रेय से आशीर्वचन मांगे। हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से व्याख्यान भी लिया गया। समिति के सर्वश्री प्रसाद कुलकर्णी, सुधाकर मिरजकर सहित ३५ जिज्ञासु उपस्थित थे। इस अवसरपर जिज्ञासुओंद्वारा धर्मशिक्षा वर्ग प्रारंभ करने की मांग की गई।
यहां की ग्रामदेवता श्रीनरसिंहदेव के चरणों ने हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा प्रार्थना !
९ मई को श्री नरसिंह जयंती के उपलक्ष्य में यहां की ग्रामदेवता श्री नरसिंहदेव के चरणों ने हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा प्रार्थना की गई। सुबह ८ बजे देवता का पूजन, षोडशोपचारयुक्त पूजन एवं सत्यनारायण पूजा की गई। इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री सुरेश कोणवले, नंदू कोणवले, विलास देशमाने, सुरेश पोतदार, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री प्रसाद कुलकर्णी, सुधाकर मिरजकर सहित २५ से भी अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे। इस समय सभीं की ओर से भावपूर्ण प्रार्थना की गई।
परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त होने हेतु विष्णुसहस्रनाम का पठन करने की बात कहनेवाले पुरोहित श्री. वामन जोशी !
इस अवसरपर उपस्थित पुरोहित श्री. वामन जोशी ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो तथा पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रसार हो; इसके लिए सेवा के रूप में विष्णुसहस्र नाम का पठन एवं यज्ञ करने की बात कही। इस उपक्रम को समाज से अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है !
जलगांव की ग्रामदेवता प्रभु श्रीरामचंद्र के चरणों में हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से प्रार्थना !
जलगांव : यहां की ग्रामदेवता प्रभु श्रीरामचंद्र के चरणों में ११ मई को हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा मन्नत मांगी गई। हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री मोहन तिवारी, दीपक राजपूत, दिनेश शिंपी, प्रमोद बारी, गजानन तांबट, रवींद्र सपकाळे, अविनाश चव्हाण, राहुल तळेले, मयुर भदाणे, ओमप्रकाश जोशी, प्रणव नागणे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।
मिरज (सांगली) में श्री अंबामाता के चरणों में मन्नत !
मिरज : यहां के मंगलवार पेठ में श्री अंबामातादेवी के मंदिर में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ होने हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई और ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना में निहित बाधाएं दूर होने हेतु देवी से मन्नत मांगी गई। इस समय ६१ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्रीमती सत्यभामाबाई (माई) वायचळ ने भावपूर्ण प्रार्थना कही। इस अवसर पर सनातन संस्था की साधिका डॉ. (श्रीमती) मृणालिनी भोसले सहित मंदिर के भक्तगण श्री. प्रशांत वायचळ, श्री. प्रदीप वायचळ, श्रीमती लता वायचळ, श्रीमती माळवदे, श्री. महादेव चौगुले, श्रीमती भारत नाईक, श्रीमती मंजुळा व्यंकटेश नाईक, श्रीमती वर्षा राजेंद्र काकडे एवं श्री. चंद्रकांत मळवाडे उपस्थित थे। इस समय प्रार्थना करते समय सनातन संस्था की साधिका डॉ. (श्रीमती) मृणालिनी भोसले ने कहा, ‘देवी का मुख प्रसन्न लग रहा है तथा देवी की ओर देख कर मेरा भाव जागृत हुआ !’ (साधकों को प्राप्त अनुभूतियां उनके व्यक्तिगत भाव के कारण प्राप्त होती हैं। वो सभीं को भी प्राप्त होगी, ऐसा नहीं होता ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
हिन्दुओं की आर्त पुकार ईश्वर तक पहुंच रही है !
हिन्दुओं की सभी समस्याओं का उत्तर यही है कि यथाशीघ्र ‘हिन्दू राष्ट्र’ का अवतरण ! ‘हिन्दू राष्ट्र’ यथाशीघ्र आने हेतु हिन्दुओं को अपनी भावभक्ति बढानी आवश्यक है। परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जानेवाले विविध उपक्रमोंद्वारा हिन्दुओं से यही बात कही जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत भारत में विविध स्थानोंपर हिन्दुओंद्वारा मंदिरों में जाकर सामूहिक प्रार्थनाएं की जा रही है, मन्नतें मांगी जा रही है। हम ईश्वर से कुछ न कुछ मांगते ही हैं; किंतु इस उपक्रम के अंतर्गत धर्मनिष्ठ हिन्दू स्वयं के लिए कुछ न मांगते हुए व्यापक होकर ‘हिन्दू राष्ट्र’ के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहें हैं। यह एक अभिनव बात है ! कुछ मंदिरों में तो पुरोहितों ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के लिए धार्मिक विधि करने की बात कही है, तो कुछ स्थानोंपर प्रार्थना करते समय हिन्दुत्वनिष्ठों को अनुभूतियां भी प्राप्त हुईं। इससे प्रार्धना के माध्यम से हिन्दुओं की ‘हिन्दू राष्ट्र’ के आने के संदर्भ में की जा रही आर्त पुकार ईश्वर तक पहुंच रही है, ऐसा ही कहना होगा !
लातुर में पावन श्री हनुमान मंदिर एवं श्री कालिका देवी मंदिर में स्वच्छता अभियान और मन्नत
लातुर (महाराष्ट्र) : यहां के नारायणनगर के पावन श्री हनुमान मंदिर एवं औसा मार्ग के श्री कालिका देवी मंदिर में सनातन संस्था की ओर से मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया, साथ ही सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में उनको दीर्घायु प्रात हो और ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हो; इसलिए प्रार्थना भी की गई।
प्रार्थना करते समय हिन्दुओंद्वारा की जा रही भावपूर्ण प्रार्थना !
‘भारत सहित पूरी पृथ्वीपर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हो, साथ ही सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी का महामृत्युयोग टल जाए, उनका शारिरीक स्वास्थ्य अच्छा रहे, सभी हिन्दू धर्माभिमानियों की आपातकाल में रक्षा हो, उनके शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक कष्टों का निवारण हो कर उनकी आध्यात्मिक उन्नति हो, साथ ही महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय कार्यान्वित हो, ऐसी प्रार्थना है !’
बडनेरा, अमरावती (महाराष्ट्र) के श्री दत्तमंदिर में मन्नत !
अमरावती : जिरी, बडनेरा के हिन्दुओं ने यहां के श्री दत्तमंदिर सहित कुल ७ मंदिरों में ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु मन्नत मांगी। इस समय मंदिर के पुजारियों ने स्वयं श्री दत्तात्रेय से प्रार्थना की।
‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ में हिन्दू किस प्रकार से सम्मिलित हो सकते हैं ?
१. मंदिरों के न्यासी एवं पुजारी
अ. ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु श्रद्धालुओं से सुबह एवं सायंकाल में सामूहिक प्रार्थना करना।
आ. ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत उपक्रम चलाने हेतु मंदिर में जगह उपलब्ध करा देना।
२. सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता
अ. नागरिकों के लिए सूचना अधिकार कार्यशाला का आयोजन करना
आ. ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु अधिवक्ताओं के शिविरों का आयोजन करना (इसके लिए संपर्क : श्री. अभय वर्तक ७७७५८ ५८३८७)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात