नवोदयम एवं फेथ फाऊंडेशनद्वारा आदि शंकराचार्य की स्मृति के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय तत्त्वज्ञ दिवस’ संपन्न !
हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग
नई देहली : बुद्ध पूर्णिमा के शुभदिवस पर आदि शंकराचार्य की स्मृति के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय तत्त्वज्ञ दिवस’ मनाया गया। नवोदयम एवं फेथ फाऊंडेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
इस अवसर पर सांसद श्री. अश्विनी चौबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाह श्री. अलोक कुमार, गार्गी महाविद्यालय की संस्कृत विभाग प्रमुख प्रा. अनामिका एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्था की साध्वी तपेश्वरी भारतीजी उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में २०० से अधिक भक्त उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति भी सम्मिलित हुई थी।
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री. महेश शर्माद्वारा भेजा गया संदेश पढ कर सुनाया गया। आदि शंकराचार्य ने अंत में दर्शन दिए केदारनाथ में भक्तों को प्रार्थना करने हेतु आदि शंकराचार्य स्मृतिभवन स्थापित करने की मांग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से की गई।
इस कार्यक्रम में ग्लोबल सोसाइटी, युवा फाऊंडेशन एवं रमण केंद्र भी सम्मिलित हुए थे। ग्लोबल सोसाइटी के श्री. पंकज चतुर्वेदी ने सूत्रसंचालन किया।
इस कार्यक्रम में देहली एवं बेंगलुरू के हिन्दू हेरिटेज फाऊंडेशन के सदस्य भी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात