पुणे परिवहन पुलिस की हास्यास्पद उपाययोजना !
यह बात ध्यान में लें कि, अन्य धर्मियों के देवताओं का इस प्रकार से उपयोग कभी नहीं किया जाता !
पुणे : वाहन चलाते समय भ्रमणभाष का उपयोग न करने हेतु परिवहन पुलिस यमराज की वेशभूषा परिधान करनेवाले स्वयंसेवकों की सहायता प्राप्त करनेवाले हैं ! (परिवहन के नियम पालन करना महत्त्वपूर्ण बात है; अपितु उसके लिए देवताओं का मानवीकरण करना उचित नहीं है। समाज में धर्मशिक्षण का अभाव होने का ही यह परिणाम है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
यह यमराज की वेशभूषा परिधान करनेवाला स्वयंसेवक वाहन चालकों को बताएगा कि, वाहन चलाते समय भ्रमणभाष पर बात करने से जान जा सकती है। सहाय्यक पुलिस निरीक्षक एम.पी. सरतापे ने कहा कि, यमराज को प्रत्यक्ष सामने देखने से वाहनचालक में नियमों का पालन करने की गंभीरता बढेगी ! (इस प्रकार की हास्यास्पद उपाययोजना निकालने की अपेक्षा नियम भंग करनेवालों पर कडा दंड देना, यही उचित उपाययोजना कार्यान्वित करनी चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात