परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ !
सांगली (महाराष्ट्र) : ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत सांगली जिले के सांगलीबाडी, ईश्वरपुर एवं तुंग मे लिए गए व्याख्यानों को उत्स्फूर्त प्रतिसाद प्राप्त हुआ। सांगलीबाडी के नवक्रांति क्रीडा मंडल की ओर से शिवजयंती मनाई गई।
१. २ मई को कु. प्रतिभा तावरे ने ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ इस विषय पर व्याख्यान लिया। इस व्याख्यान में ३६ पुरुष और २१ महिलाएं उपस्थित थीं। व्याख्यान के पश्चात अनेक जिज्ञासुओंद्वारा धर्मकार्य हेतु अपना समय देने की इच्छा व्यक्त की।
२. ईश्वरपुर के नृसिंह मंदिर में ३ मई को कु. प्रतिभा तावरे ने ‘हिन्दू धर्म एवं राष्ट्र की वर्तमान स्थिति और उनपर हो रहे आघात’ इस विषय पर, तो हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. प्रशांत चव्हाण का ‘शौर्यजागरण’ इस विषय पर व्याख्यान संपन्न हुआ। व्याख्यान के पहले वर्षा के लिए अनुकूल वातावरण होते हुए भी सभी जिज्ञासु अंत तक रुके थे।
३. तुंग के श्री विठ्ठल मंदिर में सनातन संस्था की साधिका श्रीमती स्मिता माईणकर ने परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी के अद्वितीय कार्य के संदर्भ में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत भ्रष्टाचार एवं अनियमिताओं के विरोध में किस प्रकार से लडाई चल रही है, इसकी भी जानकारी दी। ३८ जिज्ञासुओं ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया। यहां सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात