हिन्दुआें के संगठित विरोध का परिणाम !
न्यू जर्सी (अमेरिका) : अमेरिका के वेन्टनॉर सिटी (न्यू जर्सी) में मुख्यालय रहनेवाले ‘जायेज एक्टिववेअर’ आस्थापन ने उनके सार्इट पर बिकनेवाले लेग्गीन्स पर (पांव में धारण करने के वस्त्र) हिन्दू देवता भगवान शिव एवं श्री गणेशजी की प्रतिमा को छाप कर देवताओं का अनादर किया था ।
यह ध्यान में आते ही अमेरिका के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ नेता श्री. राजन झेद ने इस आस्थापन का विरोध करना शुरु किया । जिसके बाद यह वार्ता सभी आेर प्रसारित हुर्इ ।
हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा भी ‘जायेज एक्टिववेअर’ आस्थापन का फेसबूक एवं ट्वीटर के माध्यम से हिन्दुआें को विरोध करने का आवाहन किया गया। हिन्दुआेंद्वारा किए गए इस विराेध के बाद आस्थापन ने देवी-देवताओंके चित्र वाले लेग्गीन्स अपने सार्इट से हटा दिए है ।