Menu Close

परात्पर गुरु श्री श्री जयंत बाळाजी आठवले के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम

कराड में मंदिर स्वच्छता के उपक्रम को विश्वस्तों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद

सातारा : परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर की स्वच्छता की गई । इस अवसर पर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में वारुंजी गांव के श्री विठ्ठल मंदिर मेें स्वच्छता की गई । इसको स्थानीय धर्माभिमानी एवं मंदिर के न्यासियों ने उत्स्फुर्त रूप से प्रतिसाद दिया । मंदिर स्वच्छता के पश्चात श्री विठ्ठल के चरणों में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना एवं परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले की दीर्घायुष्य प्राप्ति के लिए प्रार्थना की गई । सामूहिक प्रार्थना के उपरांत सनातन की साधिका श्रीमती उज्वला वडणगेकर ने ‘साधना एवं हिन्दू राष्ट्र’ विषय पर प्रवचन आयोजित किया ।

तारापुर एवं विक्रोळी में तीन मंदिरों की स्वच्छता

मुंबई : ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत हिन्दूसंगठन होकर हिन्दू राष्ट्र-स्थापना के कार्य को भगवान का आशीर्वाद मिलकर उसे गति प्राप्त होने के नि:स्वार्थ भाव से मुंबई के तारापुर परिसर के पानलामाता मंदिर एवं शिव मंदिर तथा विक्रोळी के शिव मंदिर में मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

जलगांव जिले में विविध स्थान पर ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत मंदिर स्वच्छता उपक्रम !

जलगांव : नगर के श्री दत्तमंदिर एवं गणपति मंदिर में स्वच्छता का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी भी स्वच्छता में सम्मिलित हुए तथा उन्होंने कहा कि, हम सदैव स्वच्छता करते हैं; परंतु ऐसा सात्त्विक भाव जागृत नहीं होता । आप की सेवा बहुत अच्छी है ।

नांद्रा के श्रीराम मंदिर की भी स्वच्छता की गई । इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा पाटिल, श्रीमती अर्पणा पाटिल इन स्थानीय महिलाओं ने सहभाग लिया । हिन्दवी स्वराज्य सेना की सहायता से वाघोदा की ग्रामदेवता मरीमाता मंदिर की स्वच्छता की गई । तदुपरांत देवी का पूजन एवं सामूहिक आरती की गई । इसमें १५ धर्माभिमानी सम्मिलित हुए । इस अवसर पर ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता’ विषय प्रस्तुत किया गया । समीप के सभी गांव के मंदिरों की स्वच्छता होने हेतु एक समिति स्थापित की गई ।

हिन्दुत्वनिष्ठ एवं दैनिक वर्गणीदार के नेतृत्व मेें मंदिर स्वच्छता !

कवठेमहांकाळ (जिला सांगली) : ‘हिन्दू राष्ट्र जागृति अभियान’ के अंतर्गत यहां के श्री गणेश मंदिर तथा हनुमान मंदिर की स्वच्छता की गई । इस उपक्रम में दैनिक सनातन प्रभात के वर्गणीदार एवं हिन्दुुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर दोनों मंदिरों के परिसर स्वच्छ किए गए । इस उपक्रम में पाठक श्री. आकाश पवार, श्री दिलीप सगरे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. राजू गोरे, श्री. वैभव सगरे, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री संतोष माळी, महेश मोरे, विकास माळी तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे ।

अमरावती में मंदिर स्वच्छता अभियान के उपक्रम में जनप्रतिनिधियों का सहभाग !

खडकारीपुरा के श्री एकविरादेवी मंदिर के साथ कुल ८ मंदिरों की स्वच्छता की गई । इस स्वच्छता उपक्रम में भाजपा की नगरसेविका श्रीमती संगीता बुरंगे, शिवसेना की श्रीमती सुनिता येवतकर, कांग्रेस की महिला जिलाप्रमुख श्रीमती रश्मी उपाध्ये भी सम्मिलित हुर्इं । प्रत्येक मंदिर की स्वच्छता होने पर वहां पर उपस्थित लोगों ने कहा कि वहां बहुत चैतन्य का अनुभव हो रहा था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *